Advertisement

मेरठ थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा 02 नफर शातिर अभि0गण गांजा तस्कर गिरफ्तार व कब्जे से 2300 ग्राम गांजा बरामद ।



 मेरठ थाना ब्रह्मपुरी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 02 शातिर गांजा तस्कर (1).सचिन उर्फ घोडी पुत्र ब्रहम सिहँ नि0 म0नं0 542 सब्जी मंडी वाली गली लक्ष्मणपुरी थाना बृहमपुरी जनपद मेरठ उम्र करीब 30 वर्ष। (2).रोहित उर्फ बांडिया पुत्र विजय गर्ग नि0-विक्की का मकान मास्टर कालौनी गली नं0-1 थाना बृहमपुरी मेरठ उम्र करीब 42 वर्ष को गली नं0-04 लक्ष्मणपुरी  थाना ब्रह्मपुरी मेरठ से गिरफ्तार किया गया ।

जिसमे अभियुक्त सचिन उर्फ घोडी उपरोक्त के  कब्जे से 1200 ग्राम गांजा तथा अभियुक्त रोहित उर्फ बांडिया के कब्जे से 1100 ग्राम गांजा बरामद हुआ। अभि0गण के विरूद्ध बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 336/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । अभि0गण के विरुद्ध विधिक/आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । (मनीष सिंह संवादाता)

#salamkhaki
8010884848

मेरठथाना गंगानगर पुलिस द्वारा अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक नाजायज चाकू व ठगी से सम्बन्धित उपकरण, ठगी के 8000/- रूपये बरामद ।


मेरठ थाना गंगानगर पर अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा असली मोबाइल को दिखाकर काँच का मोबाइल के आकार का टुकडा देकर लोगों के साथ हुयी धोखाधड़ी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 274/23 धारा 420 भादवि पंजीकृत कराया गया था । जिसमें थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्त अभियुक्त आमिर पुत्र उस्मान निवासी पुलिस चौकी के सामने मलिक मार्केट लावड़ थाना इन्चौली जनपद मेरठ को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 28.09.2023 में एमआईईटी पुलिया थाना गंगानगर जनपद मेरठ के पास से गिरफ्तार किया गया ।

जिसके कब्जे से एक अदद नाजायज चाकू व ठगी से सम्बन्धित उपकरण मोबाइल, काला कवर व मोबाइल के आकार का काँच के टुकडे व पूर्व में ठगी के 8000/- रूपये व जामा तलाशी के 26000/- रूपये बरामद हुए । अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। (मनीष सिंह संवादाता)

#salamkhaki

8010884848


स्वच्छता अभियान अपनाना है पूरे भारत को स्वच्छ बनाना है - लेफ्टिनेंट सविता चौधरी



श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज Dabathwa , 22 यूपी गर्ल्स बटालियन की एनसीसी कैडेट्स ने आज दिनांक 27.09.2023 को कमांडिंग ऑफिसर कर्नल  महेश कुमार चौहान व प्रशासनिक अधिकारी मेजर ऋजु रावत के निर्देशन मे तथा कॉलेज के  प्रधानाचार्य श्री जीत नारायण भारती व एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट

सविता चौधरी व जीसीआई श्रुति सिरोही  के मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत एक जन जागरूकता  रैली निकालकर स्वच्छता  अपनाने हेतु ग्राम वासियों को जागरूक किया , इसके अलावा विद्यालय परिसर व परिसर के आसपास के क्षेत्र की साफ सफाई की व ग्राम वासियों को भी अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता अपनाने हेतु प्रेरित किया ।

लेफ्टिनेंट सविता चौधरी ने एनसीसी कैडेट्स व ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहां की  स्वच्छता ही सेवा एक महान पहल है जिसका उद्देश्य ग्रामीण भारत में स्वच्छता के महत्व के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करना है।

कॉलेज के प्रबंधक श्री ओम करण चौधरी ने एनसीसी कैडेट्स के कार्य ,लग्न व  प्रयास की सराहना करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया ।

#salamkhaki

8010884848

मेरठ थाना देहली गेट मेरठ पुलिस द्वारा सट्टा खेलते हुये 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।


मेरठ थाना   देहली गेट पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के निर्देशन में संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान अभियुक्त अमित सैनी पुत्र प्रेमचन्द सैनी निवासी म0न0-1425 प्रथम इन्द्रानगर थाना ब्रहमपुरी मेरठ को पर्ची सटटा पेन व कुल 840/- रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना देहली गेट मेरठ पर मु0अ0सं0 184/23 अंतर्गत धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व थाना देहली गेट पर विधिक कार्यवाही की गयी है। (मनीष सिंह संवादाता)

#salamkhaki 

मेरठ थाना मेडिकल पुलिस द्वारा चोरी के मोबाइल सहित अभियुक्त गिरफ्तार ।


मेरठ थाना मेडिकल पुलिस द्वारा अभियुक्त गौरव पुत्र बाबू निवासी गेसूपुर थाना सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर हाल पता किराए का मकान सराय काजी थाना मेडिकल जनपद मेरठ उम्र करीब 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से थाना मेडिकल पर पंजीकृत मु0अ0सं0 278/2023 धारा 379 भादवि में चोरी गया मोबाइल फोन रेडमी कम्पनी IMEI आईएमईआई नम्बर 863540048482039 बरामद किया गया । अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है । (मनीष सिंह संवादाता)

#salamkhaki

8010884848

मेरठ थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा सट्टे की खाईबाडी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।


मेरठ थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा क्षेत्र में गश्त व चैकिंग के दौरान सट्टे की खाईबाडी करने वाले अभियुक्त पवन पुत्र जयपाल सिंह निवासी होली चौक मलियाना थाना टीपीनगर जनपद मेरठ को सट्टे की खाईबाडी करते समय करीब सायं 18.25 बजे दिल्ली रेलवे लाईन जसवन्त नगर पीर के पास से गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना टीपीनगर पर मु0स0सं0-349/2023 धारा 13जी एक्ट पंजीकृत किया गया। विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। (मनीष सिंह संवादाता)

#salamkhaki

8010884848

मेरठथाना मेडिकल पुलिस द्वारा लूट के माल सहित तीन अभियुक्तगण गिरफ्तार


मेरठ थाना मेडिकल पुलिस द्वारा चैकिग के  दौरान काशीराम योजना के आवास की तरफ सड़क के किनारे से अभियुक्तगण 1. युवराज पुत्र रामपाल सिंह चौहान निवासी मकान न. 106/4 जागृति विहार थाना मेडिकल जनपद मेरठ उम्र करीब 20 वर्ष, 2. तुषार पुत्र ईश्वर सिंह निवासी मकान न. 195/बी कालियागढ़ी थाना मेडिकल जनपद मेरठ उम्र करीब 21 वर्ष, 3. मनीष पुत्र अनिल राजपूत निवासी ग्राम बगठारी थाना अहमदगढ जिला बुलनदशहर हाल पता एफ 248 मेडिकल कैम्पस थाना मेडिकल मेरठ उम्र करीब 23 वर्ष को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से थाना मेडिकल पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 360/2023 धारा 394 भादवि में छीनी गयी स्कूटी व नाजायज अस्लाह बरामद हुए । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी ।

@salamkhaki

8010884848

मेरठ थाना खरखौदा पुलिस व आबकारी टीम सेक्टर 4 मेरठ व आबकारी टीम क्षेत्र 2 जनपद हापुड की संयुक्त कार्यवाही में करीब 8120/- लीटर एल्कोहल अवैध बरामद की गयी


मेरठ थाना खरखौदा पुलिस व आबकारी टीम सेक्टर 4 मेरठ व आबकारी टीम क्षेत्र 2 जनपद हापुड की संयुक्त टीम की संयुक्त कार्यवाही में अभियुक्तगण 1. अंकित बंसल पुत्र अजय बंसल निवासी म0न0 895 पक्का हापुड़ थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड़ उम्र 28 वर्ष, 2. राजेश कुमार पुत्र बिजेन्द्र सिंह ठाकुर निवासी चमरी थाना कोतवाली नगर हापुड़ जनपद हापुड़ उम्र करीब 45 वर्ष, 3. इरशाद पुत्र फजल उर्फ रहमान नि0 नीव करीम सकर कुई थाना कोतवाली नगर हापुड जनपद हापुड उम्र 40 बर्ष को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 812 पेटी व 7 बोतल (एक पेटी में 20 सफेद रंग की प्लास्टिक की बोतल) एल्कोहल अवैध मय एक गाडी डीसीएम न0 यू.पी. 37 ए.टी. 5926 के बरामद की गयी । अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना खरखौदा पर मु0अ0सं0 417/2023 धारा 417 भादवि व धारा 60/63/72 उत्तर प्रदेश उत्पाद शुल्क/आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगण को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। । (मनीष सिंह संवादाता)

#salamkhaki

8010884848

जो बेटा सपने में आकर माँ को जिंदा होने का अहसास कराता था आज तेहरा साल बाद मुज़फ्फरनगर जेल में सकुशल मिला


जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा के अथक प्रयासों के चलते तडपते और बिलखते हुए हुआ माँ बेटे का मिलन !! जिला कौशांबी के गाँव बरगद का रहने वाला अतुल तेहरा साल बाद माँ भाई से मुज़फ्फरनगर जेल में मिला !!माँ का दिल नही मानता था कि उसका लाडला लौटकर आ नहीं सकेगा, दिन रात घुट घुट कर रोती थी, तडपती थी बिलखती थी लेकिन बेटे की आश नहीं छोडती थी, माँ को सपने आते थे तथा बेटे की जिंदा होने की दलील देते थे, और एक दिन वह भी आया जब खुशियों के मारे माँ का दिल रो पड़ा... दहाड़ मार पडा, जब पता चला कि उनका तेरहा साल पहले पिता से नाराज होकर घर से गया बेटा मुज़फ्फरनगर जेल में सुरक्षित और जीवित है,

घर में खुशियाँ छा गयीं  बेटे से मिलने को तत्पर और आतुर माँ बिलखती हुई, जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा की चौखट पर आ खडी़ हुई, जब माँ बेटे को मिलन हुआ तो कायनात भी गमगीन हो गई, माँ अपने लाल से चिपटकर जार जार रोती रही, मानो कोई सपना हकीकत में ढल रहा हो, आठ साल का वो मासूम सा बेटा माँ की बांहों में लिपटकर खो गया और जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा और पूरा जेल स्टाफ़ आंखों से छलकते हुए अपने आंसुओं को रोक नहीं पाया, लंबी विरहा और तडफ के बाद माँ बेटे बहुत देर तक घुट घुट कर रोते रहे!! आईए इस पूरी मार्मिक और भावुक कहानी के सच का मर्म जानते हैं! जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा का प्रयास होता है कि हर बंदी तक नज़र जाये और उसकी बात को सुन सकें, एक दिन उनकी नज़र अतुल नाम के कम उम्र के दिखने वाले उस बंदी पर भी पड़ी जो गुमसुम और खोया खोया सा था, सीताराम शर्मा ने पूछा जमानत कराकर बाहर क्यों नहीं चले जाते? इस पर उस बंदी ने बताया कि वह कौशांबी का रहने वाला है, अपने गांव और पिता के नाम के अलावा उसे और कोई जानकारी नहीं है,

इस पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा को काफी आश्चर्य हुआ और उन्होंने उस बंदी से संबंधित जानकारी और सच तक जाने के लिए डिप्टी जेलर हेमराज को लगाया और पंद्रह दिन की मेहनत भाग दौड़ के बाद उसके गांव का पता चल सका और फिर किसी प्रकार उसके माता-पिता से संपर्क किया गया और जब उन्हें बताया गया कि उनका बेटा मुजफ्फरनगर जेल में बंद है तो उनका पूरा परिवार अवाक और हक्का-बक्का रह गया क्योंकि उनका बेटा तो आठ साल पहले पिता से नाराज होकर चला गया था और तभी से उसका कोई अता-पता नहीं था! जैसे ही यह जानकारी उनको मिली तो मां और भाई पर रुका नहीं गया और वह मुजफ्फरनगर जेल के लिए तुरंत रवाना हो गए और आज जब जेल पर पहुंचे तो जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने तेहरा साल पहले बिछड़े मां बेटे को जब आपस में मिलवाया तो माहौल बहुत ही गमगीन हो गया और मां को यकीन नहीं आ रहा था कि उसका बेटा जिंदा है और उसकी गोद में बैठा हुआ है!

एक ऐसा सपना साकार हो गया जिसकी कल्पना मां और उसके परिवार ने नहीं की थी, मां ने दिल से दुआएं दी और कहा की जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा और पूरे स्टाफ ने जिस प्रकार से हम मां बेटे को मिलाया है ऊपर वाला उनके परिवार पर कभी कोई आंच न आने दे और हमेशा इन्हें हर बला से महफूज रखे, मां दिल से दुआएं दे रही थी और आंखों से आंसू भी टपक रहे थे! वास्तव में यह पल बहुत ही भावुक और गमगीन कर देने वाला था,

जिला कौशांबी के गाँव बरगदी का रहने वाला अतुल आज अपनी माँ सावित्री और भाई भानसिंह  से मिलकर बहुत खुश था, तेरहा साल से इधर उधर भटकते हुए नई मंडी थाना क्षेत्र में अंतर्गत तीन माह पूर्व चोरी के मामले में धारा 379/411 के तहत जेल में बंद अतुल अब निश्चित है कि जल्दी ही उसका परिवार अब उसे बाहर निकाल लेगा और फिर से वह अपने परिजनों के साथ रह सकेगा!! इस मामले में जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा और जेल प्रशासन की जो भूमिका रही है काबिले तारीफ है, इंसानी और मानवीय रिश्तों को निभाने में भी मुज़फ्फरनगर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा के प्रयासों की जमकर सराहना हो रही है!!

@salamkhaki

8010884948

50,000/- रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार

 


मेरठ जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थानाध्यक्ष इंचौली मय फोर्स मसूरी मार्ग पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग कर रहे थे, उसी समय एसटीएफ मेरठ टीम द्वारा सूचना दी गयी कि 50,000/- रूपये का पुरस्कार घोषित इस रास्ते पर आ रहा है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्षक इंचौली द्वारा सामने से आ रहे मोटर साईकिल सवार युवक को रोकने का प्रयास किया गया जिसपर वह युवक नही रुका व पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी । जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गई जिसमें उक्त युवक के पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार युवक थाना इंचौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 105/23 धारा 386, 307, 506, 507,120बी भादवि व 3/25/5/27 आयुध अधिनियम व *मु0अ0सं0 106/23 धारा 307 भादवि मे वांछित एवं 50,000/- रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी है।* गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस, 01 खोखा कारतूस तथा 01 मोटर साईकिल पैशन प्रो बरामद की गयी ।

पूछताछ में अभियुक्त रवि पुत्र सुरेश कुमार निवासी मौ0 भगवानपुर कस्बा व थाना दौराला मेरठ द्वारा बताया गया कि दिनांक 31.05.2023 को रवि नें अपने साथियो के साथ मिलकर थाना इंचौली क्षेत्र के अन्तर्गत कस्बा लावड मे कपडा व्यापारी स्वदेश विकल पुत्र स्व0 हरीओम सैनी निवासी कस्बा लावड से 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी तथा रंगदारी न देने पर स्वदेश विकल की दुकान पर जाकर जान से मारने की नियत से गोली चला दी थी

जिसमे दुकान पर काम करने वाला लडका अरुण घायल हो गया था । जिसके बाद स्वदेश विकल द्वारा थाना इंचौली पर मु0अ0सं0 105/23 धारा 386, 307, 506, 507, 120बी भादवि पंजीकृत कराया गया था । जिसमे अभियुक्त रवि उपरोक्त का नाम प्रकाश मे आया था तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी पर पर 50,000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था । (मनीष सिंह संवाददाता)

@Salam Khaki

8010884848

मेरठ सर्विलांस टीम व थाना खरखौदा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में जीयो कम्पनी के टावरों से बैट्री व अन्य कीमती उपकरण चोरी करने वाले गिरोह के 06 सदस्य गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की बैट्री व अन्य कीमती उपकरण बरामद ।


मेरठ  थाना खरखोदा में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सर्विलांस टीम व थाना खरखौदा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अभियुक्तगण 1.अंकुर नीरज पुत्र श्री धर्म सिंह नीरज निवासी जसरूपनगर कालोनी दस्तोई रोड थाना हापुड़ कोतवाली हापुड़, 2. सोनू तोमर पुत्र जसपाल सिंह निवासी पचगांव पट्टी अमर सिंह थाना भावनपुर मेरठ, 3. नीरज शर्मा पुत्र गोपाल शर्मा निवासी ग्राम भगवानपुर थाना मुंडाली मेरठ,

4. साकिब पुत्र नूर मौहम्मद निवासी म0न0 165 गली न0 03 जाकिर हुसैन कालोनी थाना लिसाड़ीगेट मेरठ, 5. नाम मोनू पुत्र जगवीर सिंह निवासी कालन्दी थाना सरधना मेरठ, 6. शेखर पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी कालन्दी थाना सरधना मेरठ को गोविन्दपुरी के जंगल में सरकारी ट्यूबवैल के पास से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से चोरी की 03 टावर की बैट्री, टावर के 02 रेडियो, 03 नोकिया के कार्ड बरामद हुये ।  (मनीष सिंह संवादाता)

@Salam Khaki

8010884848

उत्तर प्रदेश के जिला फ़िरोज़ाबाद ,तहसील टूंडला मैं खाकी का मानवीय चेहरा सामने आया ,,


मृतक के परिजनो की आर्थिक स्थिति देख प्रभारी निरीक्षक का दिल पसीजा, दरियादिली के लिए भी जाने जाते है टुंडला प्रभारी निरक्षक ,टुंडला प्रभारी निरक्षक प्रदीप कुमार ने की गरीब मृतक के परिजनो की आर्थिक मदद,

ट्रेन से गिरकर एक मजदुर की हुई मृत्यु पर पहुंचे थाना प्रभारी ने परिजनो की दयनीय आर्थिक स्थिति देखकर 700 किलोमीटर दूर मृतक का शव भेजने के लिए व्यक्तिगत रूप से की आर्थिक मदद, इस महान कार्य के लिए उनको दिल से सलाम ,सलाम खाकी न्यूज़ से साजिद अली की रिपोर्ट .

@Salam Khaki

8010884848

स्वस्थ संतुलित हो आहार, एनर्जी दे शरीर को अपार- लेफ्टिनेंट सविता चौधरी, अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष का आयोजन


 श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज Dabathwa , 22 यूपी गर्ल्स बटालियन की एनसीसी कैडेट्स ने आज दिनांक 14.09.2023 को कमांडिंग ऑफिसर कर्नल  महेश कुमार चौहान व प्रशासनिक अधिकारी मेजर ऋजु रावत के निर्देशन मे तथा कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री जीत नारायण भारती व एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट सविता चौधरी के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष 2023 का आयोजन किया ।

लेफ्टिनेंट सविता चौधरी ने मोटे अनाज के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहां कि मोटा अनाज, कैल्शियम, विटामिन फाइबर, आयरन आदि पोषक  तत्वों से भरपूर होता है जिसे खाने से कुपोषण की समस्या दूर  होती है तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है साथ ही उन्होंने जंक फूड को त्याग कर मोटे अनाज को अपने भोजन में शामिल करने की शपथ दिलाई ।





व्याख्यान के पश्चात एनसीसी कैडेट्स ने मिलेट्स के महत्व पर आधारित विभिन्न पोस्टर बनाकर पोस्टर प्रतियोगिता व नुक्कड़ नाटिका के माध्यम से छात्र-छात्राओं को मोटे अनाज के महत्व के बारे में जागरूक किया। जीसीआई श्रुति सिरोही ने 

कैडेट्स को संबोधित करते करते हुए कहां की मोटे अनाज का सेवन करने से हमारी हड्डियां मजबूत होती है ,वजन नियंत्रित होता है ,खून की कमी दूर होती है। कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री जीत नारायण भारती जी ने मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने तथा इसे अपने दैनिक जीवन में प्रयोग में शामिल करने पर जोर दिया।

@SALAM KHAKI

8010884848

मेरठ थाना लोहिया नगर पुलिस द्वारा नकबजनी करने वालें तीन अभियुक्तगण गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का माल व रूपये बरामद।


मेरठ थाना लोहिया नगर पुलिस द्वारा क्षेत्र में गश्त व चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर नकबजनी की घटना को कारित करने वाले अभियुक्त इमरान पुत्र खुर्शीद निवासी पहलवान नगर जामिया मस्जिद के पास फतेहउल्लापुर थाना लोहियानगर जनपद मेरठ को वादी के द्वारा घटवास्थल से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से चोरी गया 01 ओवन बजाज कम्पनी व एक क्रोकरी डिनर सैट बरामद किया गया तथा अभियुक्तगण 1. सिराज पुत्र जान मौहम्मद निवासी पहलवान नगर जामिया मस्जिद के पास थाना लोहिया नगर मेरठ एवं

2. अलीमुद्दीन पुत्र मकसूद अलवी निवासी उपरोक्त को माता वाली गली ताज गार्डन के पीछे फतेहउल्लापुर से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 01 गैस सलैण्डर, एक जोडी पाजेब सफेद धातु, 5200 रूपये नकद बरामद किये गये।

उक्त घटना के संबंध में थाना लोहिया नगर पर मु0अ0सं0 02/2023 धारा 457/380/411 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी से थानाक्षेत्र में नकबजनी व चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगेगा। विधिक कार्यवाही कर अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। (मनीष सिंह संवाददाता)

@Samjho Bharat

8010884848

फतेहाबाद पुलिस ने हेरोइन सहित महिला को गिरफ्तार कर भेजा जेल

 फतेहाबाद पुलिस ने हेरोइन सहित महिला को गिरफ्तार कर भेजा जेल


फतेहाबाद, 2 सितम्बर। हुडा पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई सुमित कुमार ने नशा तस्करी के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला की पहचान ममता निवासी गुरुनानक पुरा मोहल्ला के तौर पर हुई है। पुलिस ने थाना शहर फतेहाबाद में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पकड़ी गई महिला को कल कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है। हुडा पुलिस चौकी इंचार्ज की टीम एएसआई सुमित कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान जब नजदीक जागड़ा वाली गली गुरुनानकपुरा मोहल्ला पहुंची तो सामने से एक महिला को शक के आधार पर काबू कर उससे पुछताछ की और उसकी जब नियमानुसार उसकी तलाशी तो उसके कब्जे से 6.50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने हेरोइन को कब्जा पुलिस मे लेकर सप्लायर की तलीश शुरु कर दी है।

सलाम खाकी न्यूज से ब्यूरो चीफ सुमित कुमार