Advertisement

एन०सी०सी० के लिए आर्य कन्या इंटर कालेज, सहारनपुर में 31 छात्राओं का चयन


प्रति वर्ष भांति इस वर्ष भी एन०सी०सी० का एनरोलमेंट कार्यक्रम चल रहा है जिसके अंतर्गत आज दिनांक 09 अगस्त 2023 को 26 उ०प्र० बालिका वाहिनी एनसीसी सहारनपुर के द्वारा आर्य कन्या इंटर कालेज सहारनपुर की सीनियर विंग में एनरोलमेंट प्रक्रिया की गयी।

एनरोलमेंट प्रक्रिया में 26 उ०प्र० बालिका वाहिनी एनसीसी सहारनपुर की प्रशासनिक अधिकारी मेजर शशि मेहता के द्वारा कक्षा 11 की छात्राओं का फिजिकल टेस्ट एवं लिखित परीक्षा ली गयी। एनरोलमेंट प्रक्रिया में यूनिट के सूबेदार मेजर बिट्टू सिंह तोमर, हवलदार राजीव कुमार एवं जी०सी०आई० रीना का विशेष सहयोग रहा।


कालेज की एन०सी०सी० अधिकारी कैप्टन शकुंतला देवी ने एनरोलमेंट प्रक्रिया को पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं में भी एन०सी०सी० को लेकर पूरा जोश देखने को मिला। एन०सी०सी० में अपना एनरोलमेंट कराने के लिए 60 कैडेट ने अपनी इच्छा जाहिर की जिसमें से 31 कैडेट का चयन कर उन्हें एन०सी०सी० में भर्ती किया गया। वर्तमान समय तक इस बटालियन द्वारा इस वर्ष कुल 321 कैडेटों को एन०सी०सी० में भर्ती किया गया।


@Salam Khaki

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment