Advertisement

सीआईए नरवाना की टीम द्वारा चमेला कॉलोनी नरवाना से 10.40 ग्राम हेरोइन सहित एक आरोपी काबू ।


सीआईए नरवाना की टीम द्वारा चमेला कॉलोनी नरवाना से 10.40 ग्राम हेरोइन सहित एक आरोपी काबू ।





         जिला की सीआईए नरवाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक जींद श्री सुमित कुमार के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत नरवाना सीआईए इंचार्ज सुखदेव सिंह की टीम ने कारवाई करते हुए चमेला कॉलोनी नरवाना से एक नशा तस्कर को 10.40 ग्राम हेरोइन सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। 


             पकड़े गए आरोपी की पहचान सुल्तान पुत्र मेहरू वासी सहंसी बस्ती, चमेला कॉलोनी नरवाना जिला जींद के रूप में हुई है।  

          

               सीआईए नरवाना की एक टीम ASI श्यामलाल के नेतृत्व में बराय गस्त पड़ताल अपराध हिसार बाईपास नरवाना पर मितासो स्कूल के नजदीक मौजूद थे कि सीआईए टीम को खुफिया सूचना मिली कि सुल्तान वासी चमेला कॉलोनी नरवाना जो हीरोइन बेचने का काम करता है इस समय हीरोइन लेकर राधा स्वामी सत्संग घर के नजदीक खड़ा है सीआईए टीम ने खुफिया सूचना बारे तुरंत उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया और सत्संग घर के नजदीक रेड की तो सत्संग घर के नजदीक एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया जो सामने पुलिस पार्टी को देखकर बापिस मुड़कर कॉलोनी की तरफ तेज तेज कदमों से चलने लगा । सीआईए टीम ने शक की बिनाह पर तत्परता से कारवाई करते हुए आरोपी को थोड़ी दूरी पर काबू कर लिया और मौका पर राजपत्रित अधिकारी श्री लोकेश कुमार डागर XEN PWD B&R नरवाना को बुलाकर उनकी हाजिरी में आरोपी की तलाशी ली तो आरोपी से 10.40 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । 


         जिस पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा नंबर 137 दिनांक 11/4/2023 धारा 21/61/85 NDPS एक्ट थाना शहर नरवाना दर्ज करके आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही हैं। 

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ सुमित कुमार 

No comments:

Post a Comment