Advertisement

अपराध अनुसंधान शाखा तावडू की टीम नें पुलिस मुठभेड के बाद अतंरराज्यीय शातिर वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफास


 श्री वरूण सिंगला पुलिस अधीक्षक नूंह के नेतृत्व में नूंह पुलिस को मिली बडी कामयाबी


 अपराध अनुसंधान शाखा तावडू की टीम नें पुलिस मुठभेड के बाद अतंरराज्यीय शातिर वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफास

 वाहन चोर गिरोह के 5 सदस्यों को किया गिरफ्तार

 20 गाडियों से अधिक लग्जरी गाडियों को चोरी करना किया कबूल

 आरोपीयान के कब्जे से चोरी की 10 गाडियाँ क्रेटा, ब्रेजा आदि व 5 नाजायज अस्ले व 3 जिन्दा रोन्द व एक खाली खोल बरामद

 गाडियो के इंजन व चैचिस नम्बरो को चैंज करके गाडियो के फर्जी कागजात तैयार कर गाडियो को 1 नम्बर मे बेचते थे

श्री वरुण सिँगला, आईपीएस, पुलिस अधीक्षक नूँह ने एक प्रैस वार्तालाप के दौरान जानकारी देते हुए बतलाया कि जिला नूंह पुलिस की सी.आई.ए. तावडू को अपराधियो की धड-पकड करने की जिम्मवारी दी गई। जिसमे निरीक्षक सुरेन्द, प्रभारी सी.आई.ए. तावडू व उसकी टीम ने अपनी जिम्मवारी पर खरा उतरते हुए अतंरराज्यीय के शातिर वाहन चोरो की गिरोह का पर्दाफास करके एक बडी कामयाबी हासिल की है। 

श्री वरुण सिँगला, आईपीएस, पुलिस अधीक्षक नूँह ने बताया कि दिनांक 16-03-2023 को निरीक्षक सुरेन्द्र, इन्चार्ज अपराध अनुसंधान शाखा तावडू को सूचना मिली की अतंरराज्यीय शातिर वाहन चोर गिरोह जो हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली,राजस्थान आदि मे सक्रिय है जो गाँव सतपुतियाकी में चोरी की गाडियों की लेन-देन करने वाला है जिस पर निरीक्षक सुरेन्द्र ने गाँव सतपुतियाकी में रेड की । जिस पर गिरोह के सरगना नसीम पुत्र अख्तर निवासी सतपुतियाकी थाना सदर नूहँ जिला नूहँ ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किये । जिस पर निरीक्षक सुरेन्द्र ने अपनी पिस्टल से अपने व पुलिस पार्टी के बचाव में हवाई फायर किये व अन्य कर्मचारियो ने भी अपनी तकसीम शुदा पाईप गन से निरीक्षक सुरेन्द्र के कहने पर 2-2 हवाई फायर किये। जो मौका से 2 आरोपीयों फरीद पुत्र अख्तर निवासी सतपुतियाकी थाना सदर नूहँ,जिला नूहँ व शकील पुत्र रसीद निवासी सालाहेडी जिला नूहँ हाल निवासी सराय थाना मुडंकटी जिला पलवल 23 साल को गिरफ्तार किया गया व मौके से कई गाडियाँ भी बरामद की गई। जिस पर अभियोग मुकदमा नं0 –140 दिनांक 16.03.2023 धारा 148,149,323,332,353,307,186,224,506,120B IPC & 25-54-59 A ACT थाना सदर नूहं दर्ज कराया गया। जो गिरफ्तार आरोपियो ने अपने रिमांड के दौरान अन्य 3 साथियो के पते व ठिकाने पर रैड कराकर 3 और आरोपियो नसीम पुत्र अख्तर निवासी सतपुतियाकी थाना सदर नूहँ, जिला नूहँ व सलीम पुत्र अय्युब निवासी घासेडा थाना सदर नूहँ,जिला नूहँ व अजीम पुत्र वहीद निवासी पल्ला थाना सदर नूहं को भी गिरफ्तार कराया। आरोपी चोरी किये गये वाहनो के इंजन व चैचिस नम्बरो को चैंज करके फर्जी कागजात तैयार कर गाडियो को 1 नम्बर मे बेचते का काम करते थे। 3 आरोपियो के खिलाफ विभिन्न-2 धाराओ मे मुकदमे दर्ज मिले। अबतक सी.आई.ए. पुलिस टीम नें आरोपीयान के कब्जे से दो क्रेटा,दो होंडा सिविक, एक स्विफ्ट, एक मारुति ब्रेजा, एक ईको,और एक सेन्टरो कार, एक i10 ,एक ईरटिगा , एक i20, एक टैक्टर आईसर ट्राली वा 5 अवैध अस्ला 3 जिन्दा रौंद बरामद किये है । अन्य आरोपियो की धड-पकड जारी है।

 सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ सुमित कुमार 

No comments:

Post a Comment