Advertisement

जिलेभर में सीलिंग प्लान के तहत 69 स्थानों पर की नाकाबंदी, 37 पेट्रोलिंग पार्टियां रही गश्त पर

जिलेभर में सीलिंग प्लान के तहत 69 स्थानों पर की नाकाबंदी, 37 पेट्रोलिंग पार्टियां रही गश्त पर


छोटे-बड़े 2770 वाहनों को चैक कर 321 वाहनों के किए चालान वही 2 वाहनों को इंम्पाउड भी किया

फतेहाबाद, 27 मार्च। पुलिस अधीक्षक श्रीमती आस्था मोदी के नेतृत्व में अपराधियों पर अंकुश लगाने, सुरक्षा एंव कानून व्यवस्था को बनाए रखने और अपराधियों की धरपकड़ को लेकर सोमवार को पुलिस ने सिलिंग प्लान के तहत चैंकिग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान नाकाबंदी के तहत जिला को पूरी तरह सील किया गया। जिलेभर में सीलिंग प्लान के तहत 69 स्थानों पर की नाकाबंदी की गई वही 37 पेट्रोलिंग पार्टियां भी गश्त पर रही। जिले की राजस्थान, पंजाब के साथ लगती सीमाओं को सील कर नाकाबंदी की गई और बाहर से आने वाले हर वाहन की गहनता से जांच पड़ताल की गई। एसपी आस्था मोदी ने स्वयं भी गश्त पर रही और जिला के अधिकतर नाकों को चैक कर जायजा लिया सोमवर को चलाए गए सिलिंग अभियान के दौरान जिलाभर में 69 स्थानों पर नाकाबंदी की गई और जिला पुलिस के अधिक से अधिक कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा जिला पुलिस की 37 पेट्रोलिंग पार्टियों के अलावा पीसीआर और राइडर भी अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त पर रहे। इस दौरान पुलिस ने करीब छोटे-बड़े 2770 से अधिक वाहनों को चैक किया है। जहां कागजात अधुरे पाए जाने पर 321 वाहनों के चालान किए वही 2 वाहनों को इंम्पाउड भी किया है। एसपी ने बताया कि सिलिंग प्लान के तहत कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ सुमित कुमार 

No comments:

Post a Comment