मेरठ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ की अध्यक्षता में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण/थाना प्रभारियों एवं थानों के माल मोहर्रिर के साथ पुलिस लाइन स्थित सभागार में गोष्ठी आयोजित की गई।
गोष्ठी में उपस्थित समस्त अधिकारीगण व माल मोहर्रिर के साथ थाने पर जमा शस्त्र लाइसेंसों की समीक्षा, थाने पर खड़े सभी प्रकार के लावारिस वाहनों की समीक्षा, थानों पर खड़े ऐसे वाहन जो अभियोगों से संबंधित है
तथा जिनका मा0 न्यायालय में विचारण चल रहा है की समीक्षा, थानों पर रखे अन्य सभी प्रकार के माल मुकदमाती एवं विगत समय में वाहनों की कब-कब नीलामी की गई की समीक्षा एवं कारतूसों के सत्यापन की समीक्षा की गई तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मनीष सिंह संवाददाता
@Salam Khaki
8010884848
7599250450



No comments:
Post a Comment