Advertisement

राजस्थान पुलिस को 24घंटे में मिली बड़ी सफलता राजू ठेहट हत्याकांड का पर्दाफाश

 


सीकर: राजू ठेहट हत्याकांड में बड़ी अपडेट

राजू ठेहट हत्याकांड का पर्दाफाश

राजस्थान पुलिस को 24घंटे में मिली बड़ी सफलता 

पुलिस ने पकड़े हत्या में शामिल सभी 5 आरोपी 

राजू ठेहट के हत्यारों से हुई पुलिस की मुठभेड़

झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी इलाके के पौंख गांव में हुई मुठभेड़

एक बदमाश के पैर में भी लगी गोली

उसके बाद सभी आरोपी आए गिरफ्त में

सीकर जिले के निवासी मनीष जाट व विक्रम गुर्जर तथा हरियाणा निवासी सतीश कुम्हार, जतिन मेघवाल व नवीन मेघवाल गिरफ्तार

सभी आरोपियों के हथियार व कारतूस बरामद

सीकर व झुंझुनूं पुलिस के संयुक्त तलाशी अभियान की कामयाबी की हर तरफ सराहना

एडीजी रविप्रकाश मेहरड़ा सीकर में करेंगे प्रेस कांफ्रेंस 

सीएम अशोक गहलोत व डीजीपी उमेश मिश्रा ने SP कुंवर राष्ट्रदीप व पूरी पुलिस टीम को दी बधाई



राजू की हत्या करने वाले 4 शूटर सहित 5 गिरफ्तार:DGP बोले- हरियाणा बॉर्डर से पकड़ा, दो बदमाश सीकर के रहने वाले


कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या में शामिल 4 शूटर्स सहित पांच आरोपियों को आज सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि दो बदमाशों को हरियाणा के बॉर्डर के नजदीक डाबला से पकड़ा गया है, जबकि तीन की गिरफ्तारी झुंझुनूं के पौंख गांव से हुई है।


मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए शूटर्स में से दो मनीष जाट व विक्रम गुर्जर सीकर के ही रहने वाले हैं। वहीं, सतीश कुम्हार, जतिन मेघवाल व नवीन मेघवाल हरियाणा के भिवानी के हैं। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में हथियार व चोरी की क्रेटा गाड़ी भी बरामद की है।


दो बड़े पुलिस अधिकारी सीकर रवाना

हत्याकांड के आरोपियों के पकड़ने व पूरे ऑपरेशन की जानकारी देने के लिए ADG क्राइम रवि प्रकाश मेहरड़ा और DIG अजयपाल लाम्बा को सीकर भेजा गया है। करीब 24 घंटे के भीतर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डीजीपी ने सीकर पुलिस अधीक्षक व पूरी टीम को बधाई दी है। 

सलाम खाकी न्यूज़ से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment