Advertisement

थाना हरीपर्वत पुलिस टीम एवं क्रिमिनल इण्टेलीजेन्स विंग टीम के संयुक्त ऑपरेशन द्वारा, बड़ी कार्यवाही करते हुए वाहन चोरी करने वाले अन्तर्राज्जीय गिरोह के 03 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 01 स्विफ्ट डिजायर गाड़ी, 02 मोटर साइकिल सहित अन्य सामान बरामद


 अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल नेतृत्व में, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी हरीपर्वत के सफल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक हरीपर्वत एवं सीआईडब्ल्यू टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। 


इसी क्रम में दिनांक 19.10.2022 को थाना हरीपर्वत पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में गश्त एवं चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि ट्रांसपोर्ट नगर में ओवर ब्रिज के नीचे एक वाहन चोरों का गिरोह चोरी किये गये चार पहिया व दो पहिया वाहनों को बेचने की फिराक में खड़ा हुआ है, यदि जल्दी की जाये तो गिरफ्तार किये जा सकते हैं। 








उक्त सूचना पर सीआईडब्लू टीम एवं थाना हरीपर्वत पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये ट्रांसपोर्ट नगर ओवर ब्रिज के नीचे पहुंचे। पुलिस टीम को देख अभियुक्तगण सकपका गये और गाड़ी स्टार्ट करके भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा चारों ओर से घेरकर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की 01 स्विफ्ट डिजायर कार, 01 बुलेट मोटर साइकिल, 01 स्प्लैण्टर मोटर साइकिल व 01 फर्जी कूटरचित आरसी के साथ गिरफ्तार किया गया । 


बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना हरीपर्वत पर मु0अ0सं0 524/2022 धारा 41/102 सीआरपीसी व 414/420/467/468/471 भादवि पंजीकृत किया गया है।

01. प्रमोद पुत्र सोरन सिंह नि0 जाटौली थूँन डीग भरतपुर राजस्थान।

02. रूपेश पुत्र जगन सिंह नि0 बिचपुर थाना जगदीशपुरा जनपद आगरा।

03. नरेश पुत्र बलदेव सिंह नि0 गारौली डीग भरतपुर राजस्थान।


01. चोरी की 01 स्विफ्ट डिजायर कार। 

02. 01 बुलेट मोटर साइकिल।

03. 01 स्प्लैण्टर मोटर साइकिल।

04. 01 फर्जी कूटरचित आरसी स्विफ्ट डिजायर। 


सलाम खाकी न्यूज़ उत्तर प्रदेश आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment