उकलाना नपा चेयरमैन के घर चोरी:सुशील के मकान से स्कूटी-बाइक और नगदी चुराई; परिवार को कमरों में किया बंद
हिसार जिले में चोरों के गिरोह के हौसले इतने बढ़ गए है कि लगातार चोरी की वारदात में इजाफा हो रहा है। लेकिन चोरों को पकड़ने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। ताजा मामला उकलाना तहसील का है, जहां चोरों के गिरोह ने उकलाना नगरपालिका के चेयरमैन सुशील सिंगला साहूवाला मकान में स्कूटी,बाइक और नगदी चुरा कर ले गए। पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना कैद हो गई। परिवार को पता लगने पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर उकलाना थाना प्रभारी बलवंत सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
सालम खाकी न्यूज़ से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment