Advertisement

थैले को काट कर 55 हजार रुपए की राशि निकाली

 थैले को काट कर 55 हजार रुपए की राशि निकाली



जींद के रोहतक रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में आए व्यक्ति के थैले को काट कर 55 हजार रुपए की राशि निकाली गई। शिकायत के बाद बैंक प्रबंधन ने सीसीटीवी को खंगाला तो उसमें 2 महिलाओं को थैला काट कर राशि निकालते दिखाई दी। पुलिस ने बैंक उपभोक्ता की शिकायत पर 2 अज्ञात महिलाओं के खिलाफ चोरी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।जींद के गांव ढिगाना निवासी सत्यनारायण ने रोहतक रोड चौकी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह आर्मी से सेवानिवृत्त है। वह रोहतक रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में जरूरत होने पर रुपए निकलवाने के लिए गया था। उसने बैंक से 1 लाख 5 हजार रुपए निकलवाए। उसने 50 हजार रुपए अपने कुर्ते की जेब में और 55 हजार रुपए थैले में डाल ली।


वह बैंक में अन्य कार्य निपटाने में लग गया। कुछ समय के बाद जब उसने अपने थैले को संभाला तो वह नीचे से कटा हुआ था और उसमें से 55 हजार की राशि गायब थी। उसने इस बारे में बैंक मैनेजर से शिकायत की। इसके बाद बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो 2 महिलाएं उसके थैले को काटते हुए दिखाई दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

सलाम खाकी न्यूज़ से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment