Advertisement

धरोदी गांव के नजदीक अंग्रेजी शराब से भरा कंटेनर बरामद , 2 आरोपी काबू ।

सीआईए नरवाना की टीम द्वारा शराब तस्करों पर एक और बड़ी कारवाई ।


धरोदी गांव के नजदीक अंग्रेजी शराब से भरा कंटेनर बरामद , 2 आरोपी काबू ।

         जिला की सीआईए नरवाना पुलिस ने उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश में कार्य करते हुए नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत नरवाना सीआईए इंचार्ज सुखदेव सिंह की टीम ने बड़ी कारवाई करते हुए धरोदी गांव के नजदीक अंग्रेजी शराब से भरा एक कंटेनर बरामद करके कुल 470 पेटी शराब सहित दो आरोपियों को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। 

             पकड़े गए आरोपियों की पहचान महेंद्र राठी पुत्र धर्मवीर वासी कुतुबपुर हांसी जिला हिसार व अब्दुल खान उर्फ भगत पुत्र इदु मिया बासी नूरपुर तहसील ताबडू जिला नूह के रूप में हुई है l 

               सीआईए नरवाना की एक टीम Hc शमशेर सिंह के नेतृत्व में बराय गस्त पड़ताल अपराध नज़दीक रेलवे फाटक नरवाना पर मौजूद थे कि सीआईए टीम को खुफिया सूचना मिली कि एक कंटेनर जिसका नंबर यूपी 14 GT 5937 हैं और चालक अब्दुल खान बासी तावडू जिला नूह व महेंद्र राठी वासी कुतुबपुर हांसी जिला हिसार दोनों पंजाब से लाकर हरियाणा में भारी मात्रा मे शराब सप्लाई करने का काम करते हैं अब गांव धरोदी में राममेहर ढाबा के पास खड़े हैं गाड़ी में काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब भरी हुई है और शराब को बेचने की फिराक में है और सूचना के आधार पर धरोदी गांव के नजदीक राममेहर ढाबा पर कंटेनर को बरामद करके तलाशी ली तो कुल 470 पेटी शराब मार्का imperial Blue बरामद हुई । जिसमें कुल 240 बेटियों में 2880 बोतल तथा 230 बेटियों में 5520 अददे मिले।

         जिस पर आरोपीयों के खिलाफ मुकदमा नंबर 316 दिनांक 2/ 9 /2022 धारा 61/4/2020 हरियाणा आबकारी संशोधन विधेयक सन 2020 थाना सदर नरवाना दर्ज करके आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है ।

सालम खाकी न्यूज़ से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment