Advertisement

870 ग्राम अफीम सहित राजस्थान निवासी दो युवक एयरपोर्ट चौक हिसार से काबू



     पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालोनपार कार्रवाई करते हुए हिसार पुलिस की नशा निरोधक पुलिस टीम ने STF गुरुग्राम के साथ संयुक्त ऑपरेशन कर राजस्थान निवासी दो युवकों को एयरपोर्ट चौक हिसार से काबू किया है। 

        सहायक उप निरीक्षक शक्ति सिंह ने बताया कि ANC हिसार और STF गुरुग्राम ने संयुक्त ऑपरेशन कर सूचना के आधार पर एयरपोर्ट चौक हिसार से दो युवकों को काले रंग के प्लास्टिक के थैलों सहित काबू किया। नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम नाहरगढ़, जिला चितौडगढ, राजस्थान निवासी दिनेश और शाहपुरा, जिला भिलवाडा, राजस्थान निवासी राजू बताया। नियमनुसार उपमण्डल अधीकारी सिविल, जी.जे.यू (एस. टी ) हिसार की मोजुदगी में तलाशी लेने पर उपरोक्त आरोपियों से दोनो पॉलिथिन थैली से क्रमश: 400 और 470 ग्राम अफीम बरामद हुई। बरामद अफीम को कब्जा पुलिस लेकर दिनेश और राजू के खिलाफ थाना एचटीएम में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ये अफीम चितौड़गढ़ राजस्थान से लेकर आए है। आरोपी आइसक्रीम बेचने की आड़ में नशा तस्करी का धंधा करते है। आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है आरोपियों को कल पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा।

No comments:

Post a Comment