Advertisement

एंटी नारकोटिक्स सैल ऐलनाबाद पुलिस को देख भागा, नहर की पुलिया पर जाकर पकड़ा, मिला 35 ग्राम चिट्टा, गिरफ्तार

 


जिला सिरसा A N C ऐलनाबाद की एन्टी नारकोटिक सेल ने पुलिस अधीक्षक श्री अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुये नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान  के तहत एक व्यक्ति के कब्जा से 35 ग्राम चिटा पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान समशेर ऊर्फ शेरा पुत्र जोगिंद्र सिंह वासी संतावाली के रूप में  हुई है।

           

एन्टी नारकोटिक सेल ऐलनाबाद के  SI रामकुमार के नेतृत्व में  एक  टीम जिसमे मय ASI सुशील कुमार 97 मय मुलाजमान मय गाड़ी सरकारी के बराये  गस्त पडताल नाकोड़ा रोड संतावाली पर  मौजूद थे जहाँ पर  एक व्यक्ति गाड़ी में आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस गाड़ी को देखकर भागने लगा जिसको गांव संतावली नहर पुलिया पर काबू किया गया जिसके पास से 35 ग्राम  चिट्टा  वा एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी HR 06W6009वा रंग सफेद   सहित काबू करके राजपत्रित अधिकारी के सामने नियमानुसार तलाशी अमल में लाई गई तो आरोपी समसेर ऊर्फ शेरा पुत्र जोगिंद्र सिंह वासी संतावाली  के पास से 35 ग्राम चिटा  बरामद हुआ



जिस पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा नंबर दिनांक 15/08/2022 धारा 21B/61/85 NDPS Act थाना रानियां दर्ज करके आगामी कारवाही अमल में लाई जा ही है ।



No comments:

Post a Comment