Advertisement

कोल्ड स्टोर के नाम पर 30 लाख की धोखाधड़ी करने का आरोपी गिरफ्तार।


      पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए हिसार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने गांव मिरका में कोल्ड स्टोर खोलने के नाम से की गई धोखाधड़ी के मामले में फगवाड़ा हाल जीरकपुर पंजाब निवासी सोनक मडिया को थाना अर्बन एस्टेट हिसार में आईपीसी की धारा 406/420 के तहत अंकित अभियोग संख्या 101 दिनाक 14.04.2021 में मोहाली, पंजाब से गिरफ्तार किया गया है। 

     निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी ने मॉडल टाउन एक्सटेंशन निवासी रोहित शर्मा के साथ गांव मिरका में कोल्ड स्टोरेज खोलने के नाम से योजनानुसार धोखाघड़ी कर 30 लाख रुपए ऐठ लिए। आरोपी ने रोहित शर्मा को आश्वासन और विश्वास दिलाया था कि उसका पैसा अच्छी जगह लग रहा है और किसी भी तरह को कोई बेईमानी नही होगी। कोल्ड स्टोरेज बनने के बाद उसे अच्छी आमदनी का भरोसा देकर आरोपी ने धोखाधडी की थी। आरोपी से पूछताछ जारी है आरोपी को कल पेश अदालत कर आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। गौतलब है कि थाना अर्बन एस्टेट हिसार में मॉडल टाउन एक्सटेंशन निवासी रोहित शर्मा ने कोल्ड स्टोरेज बनाने के नाम से की गई धोखाधड़ी के बारे में सोनक मडिया के खिलाफ शिकायत दी थी।

No comments:

Post a Comment