Advertisement

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति झूठ का पुलिंदा।



    आज खेदड़ थर्मल प्लांट से राखी उठान को लेकर हुई महापंचायत में आए प्रदर्शनकारी हिसक हो गए थे। प्रदर्शनकारियों में से एक व्यक्ति ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की, जिसमे तीन पुलिस कर्मचारियों और एक नागरिक को गंभीर चोटे लगे। ट्रैक्टर की चपेट में आए खेदड़ निवासी धर्मपाल मृत्यु हो गई। जिस पर किसान मोर्चा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि खेदड़ निवासी धर्मपाल की मृत्यु पुलिस के द्वारा किए गए लाठी चार्ज से हुई है यह सरासर झूठ है। खेदड़ निवासी धर्मपाल की मृत्यु का असल कारण पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर साबित हो जायेगा। जबकि प्रदर्शन के दौरान बनाई गई वीडियो में साफ साफ नज़र आ रहा है कि उक्त नागरिक को ट्रैक्टर से टक्कर लगी है। ड्यूटी पर तैनात प्रत्यक्षदर्शी थाना प्रबंधक बरवाला निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि उक्त व्यक्ति की मृत्यु ट्रैक्टर की चपेट के कारण हुई है।

No comments:

Post a Comment