Advertisement


 

एंटी व्हीकल थेप्ट टीम ने बाईक चोरी मामले में तीन युवकों को किया गिरफ्तार, चोरीशुदा 5 मोटरसाइकिलें बरामद

रतिया व पंजाब के पटियाला से कबूली बाईक चोरी की 5 वारदातें, कोर्ट मे पेश कर तीनों को भेजा जेल,


सलाम खाकी न्यूज़ 

फतेहाबाद, 23 जुलाई। पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया के दिशा निर्देशनुसार वाहन चोरी मामले में कार्यवाही करते हुए एंटी व्हीकल थेप्ट टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस टीम ने गस्त के दौरान भूना रोड़ बाईपास पूल फतेहाबाद से चोरी की बाइक सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। बाइक चोरी मामले मे पकड़े गये युवकों की पहचान विकास, फूलचन्द व



 सामी उर्फ सीमू निवासी नथवान (रतिया) के तौर पर हुई है। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने रतिया से 4 चोरीशुदा ओर मोटरसाईकिलें बरामद की है। पुसिल की पुछताछ पर आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 3 बाइक रतिया व 2 बाइक पंजाब के पटियाला से चोरी की थी। इस सम्बंध मे



 जानकारी देते हुए एंटी व्हीकल थेप्ट इंचार्ज एएसआई रिछपाल ने बताया कि कल पुलिस टीम एचसी रधुबीर सिहं के नेतृत्व में भूना रोड़ बाईपास पर मौजूद थी। उसी दौरान पुलिस टीम ने एक बाइक पर सवार तीन युवकों को शक के आधार पर काबू कर उसने पुछताछ की तो उनके पास बाइक चोरी की निकली।



 पुछताछ पर उन्होंने बताया कि हमने यह बाइक शक्ति नगर रतिया से चोरी की थी। पुलिस ने आज तीनों आरोपियों को कोर्ट मे पेश कर न्यायिक हिरासत मे हिसार भेज दिया है।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 




.....

No comments:

Post a Comment