Advertisement

झांसी। एक सप्ताह पूर्व कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई 33 लाख रुपए लूटकांड की घटना को अंजाम देने वाले चार शातिर बदमाशों को देर रात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया

 


पुलिस ने पकड़े गए लुटेरों के कब्जे से दो तमंचे कारतूस सहित लूट के 27 लाख 19 हजार की नकदी बरामद कर ली। सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित की गई पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी शिवहरि मीना ने जानकारी देते हुए बताया की एक सप्ताह पूर्व 17 जुलाई की रात को घर जा रहे मेंहदी बाग निवासी व्यापारी अजीत मिश्रा को बदमाशों ने उस समय लूट लिया था जब वह अपने घर के नजदीक पहुंचा ही था।

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। घटना का सही अनावरण करने ओर शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने के लिए एसएसपी ने एसपी सिटी और सीओ सिटी के

नेतृत्व में एसओजी, सर्व लांस, ओर कोतवाली पुलिस को लगाया गया था। पुलिस ने तमाम विवेचना और साक्ष्य के आधार पर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी थी। देर रात एसएसपी शिवहरि मीना के निर्देशन में एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी और सीओ सिटी के नेतृत्व में एसओजी सर्व लांस

और कोतवाली पुलिस अपराधियों की घर पकड़ अभियान चला रही थी। तभी पुलिस को सूचना मिली की कुछ बदमाश, बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बड़ागांव गेट बाहर बाबा का अड्डा के पास जंगलों में छिपे है। इस सूचना पर जैसे ही पुलिस टीम वहां पहुंची तभी बदमाशों ने पुलिस पर तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने भी अपना बचाव करते हुए आत्मरक्षा ने फायरिंग कर घेराबंदी करते हुए बदमाशों को दबोच लिया।

पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ के दौरान अपने नाम इशरार ख़ान पुत्र मंजुरूल निवासी झोंकन बाग थाना नवाबाद, अब्दुल सईद पुत्र अब्दुल रसीद निवासी सिविल लाइन, नीरज वर्मा पुत्र प्यारेलाल निवासी हासारी टापरियां थाना प्रेमनगर, रोहित विश्वकर्मा उर्फ बैटरी पुत्र रामचंद्र निवासी मेंहदी बाग थाना कोतवाली बताए। पकड़े गए चारों बदमाशों ने 17 जुलाई को कोतवाली क्षेत्र के मेंहदी बाग स्थित अजीत मिश्रा के साथ की गई 33 लाख की लूटकांड की घटना को अंजाम देना कबूल किया।




पुलिस ने इनके कब्जे से लूट के 27 लाख 19 हजार की नकदी और घटना में प्रयुक्त कार यूपी 93 एस 0986, बाइक क्रमांक यूपी 93 ए एस 6080 सहित दो तमंचे और कारतूस बरामद कर लिए। एसएसपी ने लूट की घटना का सफल अनावरण करने पर एसओजी सर्व लांस और कोतवाली पुलिस को 25 हजार का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। एसएसपी ने बताया विवेचना में इस घटना में तीन और आरोपी है जिनकी तलाश की जा रही है। इस घटना का को अंजाम देने के लिए सूत्रधार व्यापारी का पड़ोस में रहने वाला युवक मोहित ने रेकी की थी। रिपोर्ट सोनू साहू चटर्जी

@Salam Khaki

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment