*खल बिनोला और किरयाना की दुकान में कागज की पर्ची डाल फिरौती मांगने के आरोपी गिरफ्तार।*
पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी बालशमंद पुलिस ने सरसाना निवासी सीताराम की खल बिनोला और किरयाना की दुकान में कागज की पर्ची डाल फिरौती मांगने के आरोप में सरसाना नि फिरौती मांगने के आरोपीवासी मुनीश, ईश्वर और दांग खुर्द निवासी मुकेश को थाना सदर हिसार में आईपीसी की धारा 387/506 के तहत अभियोग अंकित संख्या 790 दिनाक 25.06.2022 में गिरफ्तार किए गए है।
थाना सदर प्रभारी मनदीप ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा की गई शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपियों ने मोटरसाइकिल पर सवार हो सरसाना निवासी सीताराम की खल बिनोला व किरयाना की दुकान में फिरौती मांगने के लिए पहली पर्ची मुनीश और ईश्वर ने दिनाक 24/25.06.2022 डाली थी और दूसरी पर्ची मुनीश और मुकेश ने 02.07.2022 को डाली थी। ईश्वर सैलून चलाता है। वहा पर बैठ कर तीनो ने प्लान बनाया था और मुनीश ने चिट्ठी लिखी थी। इनका उद्देश्य एशो आराम के लिए कम समय में पैसे कमाना था।
उल्लेखनीय है कि पुलिस चौकी बालसमन्द में सरसाना निवासी सीताराम ने शिकायत दी कि 24.06.2022 की रात्रि को मेरे घर के आगे स्थित खल बिनौला व किरयाणा की दुकान के गली की तरफ वाले गेट के नीचे से किसी ने एक कागज दुकान के अंन्दर डाला हुआ था जिस पर लिखा हुआ है कि सेठ जी राम-राम आपका बहुत बड़ा कारोबार है आपके पास बहुत धन है अगले 5 दिन में 20 लाख रुपये तैयार रखना अगली पर्ची तक । अगली पर्ची 5 दिन बाद कभी भी आ सकती है अगर कोई होशियारी की तो जान से मार दूंगा व पुलिस में खबर करने की भी मत सोचना। आप कुछ नहीं कर पाओगे। आपके मेरे सिवाह किसी को खबर पहुँची तो भी जान जा सकती है आपके परिवार में किसी को पैसे कहां देने हैं। यह अगली पर्ची में बताऊंगा। दी गई शिकायत पर थाना सदर हिसार में उपरोक्त अभियोग अंकित कर उपरोक्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम ने आरोपियों से वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपियों से पूछताछ जारी है आरोपियों को कल पेश अदालत किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment