Advertisement

*मोटरसाइकिल चोरी के आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरी शुदा 10 मोटरसाइकिल बरामद।*


*मोटरसाइकिल चोरी के आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरी शुदा 10 मोटरसाइकिल बरामद।*


      पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार मोटरसाइकिल चोरी के लंबित अभियोगों में कार्रवाई करते हुए स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने खेदड़ निवासी अमित उर्फ सिल्लु और सुमित उर्फ बच्ची को थाना शहर हिसार में आईपीसी की धारा 379 /420 के तहत अंकित अभियोग संख्या 477 दिनाक 05.09.2021 में गिरफ्तार किए गए है। 


 *घटना विवरण :-* उप पुलिस अधीक्षक श्री कप्तान सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि हिसार बस डिपो में चालक की ट्रेनिंग ले रहे मिलगेट हिसार निवासी चंद्रपाल ने पुलिस चौकी बस स्टैंड हिसार में बस स्टैंड वर्कशॉप के सामने से दिनाक 04.09.2021 को मोटरसाइकिल चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। जिस पर थाना शहर हिसार में आईपीसी की धारा 379 के तहत संख्या 477 दिनाक 05.09.2021 अंकित कर कार्रवाई करते हुए स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने उपरोक्त आरोपियों को बरवाला से गिरफ्तार किया है। आरोपी नशे के आदि है। नशे की पूर्ति के लिए आरोपी ने मोटरसाइकिल चुराने शुरू किए और परिवारजनों के पूछने पर सुमित उर्फ बच्ची ने उन्हें गुमराह किया और कहा कि वह पुराने मोटरसाईकिल खरीदने - बेचने का काम करता है। दोनो आरोपी एक ही गांव के है। सुमित वेल्डिंग की दुकान पर काम करता है और अमित उर्फ सिलू इलेक्ट्रीशियन का काम सीख रहा है। आरोपी सुमित उर्फ बच्ची मोटरसाइकिल चुराता और अपने घर में छुपा देता। वह चोरी शुद्धा मोटरसाईकिलों की नम्बर प्लेट बदलकर मोटरसाइकिलों को बेचने के लिए बरवाला व आस पास के क्षेत्र में गया था जहा मोटरसाईकिल खरीददार द्वारा मोटरसाईकिल के कागजात पूछने पर वह चोरी शुदा मोटरसाइकिल बेच नही पाया। पुलिस टीम ने आरोपी सुमित उर्फ बच्ची के घर से चोरी शुदा 10 मोटरसाइकिल बरामद किए है।


 *गिरफ्तार आरोपी :-* 

1. सुमित उर्फ बच्ची वासी खेदड़

2. अमित उर्फ सिल्लु वासी खेदड़


 *आरोपियों के खिलाफ अंकित अभियोग:-* आरोपी सुमित उर्फ बच्ची ने अमित उर्फ सिल्लु के साथ मिलकर 9/10 महीने पहले बस अड्डा हिसार के अन्दर से एक मोटरसाईकिल चोरी किया था जिसकी आरोपियों में नंबर प्लेट बदली थी। इसके अलावा भी आरोपियों ने अनेकों मोटरसाइकिल चोरी की वारदात करनी कबूली है। जो निम्न है:-


 1. आरोपी सुमित उर्फ बच्ची ने करीब 5 साल पहले सूर्य नगर हिसार से एक गली में पड़ा हुआ मोटरसाईकिल । जिस बारे अभियोग संख्या 1021 दिनांक 22.11.2017 थाना शहर हिसार दर्ज है ।


 2. आरोपी सुमित उर्फ बच्ची ने बरवाला तहसील कार्यालय की पार्किंग से मोटरसाईकिल चोरी किया था । जिस बारे में अभियोग अंकित 583 दिनाँक 08.08.2021 थाना बरवाला दर्ज है ।


3. आरोपी सुमित उर्फ बच्ची ने अपने साथियों सहित गाँव दौलतपुर से एक स्पैलण्डर परो मोटरसाईकिल चोरी किया था । जिस बारे में अभियोग संख्या 210 दिनांक 07.07.2021 थाना उकलाना दर्ज है ।


5. आरोपी सुमित उर्फ बच्ची ने ताम्बा खेडी ( राज . ) से एक मोटरसाईकिल स्पलैण्डर प्लस चोरी किया था । 

6. आरोपी सुमित ने नरवाना कोर्ट के सामने से एक साल पहले एक स्पैलण्डर मोटरसाईकिल चोरी किया था।


     इन सबके अलावा भी तीन अन्य अभियोगों में आरोपियों से चोरी शुदा मोटरसाईकिल बरामद किए गए है:-

 1. मुन . 220 दिनांक 16.06.2022 धारा 379 भा.द.स. थाना शहर नरवाना

 2. मुन . 307 दिनॉक 23.06.2022 धारा 379 भा.द.स. थाना शहर जींद

 3. मुन . 611 दिनांक 11.06.2022 धारा 379 भा.द.स. थाना बरवाला।


 *पुलिस टीम सदस्य :-* 


1. उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह

2. उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह

3. एएसआई संदीप कुमार

4. एएसआई रविंद्र सिंह

5. एचसी जगदीप सिंह

6. सिपाही अनिल कुमार


       आरोपियों को पूछताछ के उपरांत पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।

सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment