Advertisement

हत्या प्रयास मामले में एक ओर आरोपी गिरफ्तार


     पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए थाना बरवाला पुलिस ने हत्या प्रयास मामले में आयालकी फतेहाबाद निवासी ईश्वर को थाना बरवाला में आईपीसी की धारा 323/506/307/201/34 के तहत अंकित अभियोग संख्या 487 दिनाक 09.05.2022 में गिरफ्तार किया गया है। 

      उप निरीक्षक अशोक ने बताया कि आरोपियों ने अपने परिवारजनों सहित वार्ड नंबर 1 बरवाला निवासी देवेंद्र के भाई व उसके परिवार के सदस्यों को ईट आदि से गंभीर चोटे मारी थी । जिसके बारे में देवेंद्र ने थाना बरवाला में शिकायत दी थी। हत्या प्रयास की धारा को अभियोग में बाद में जोड़ा गया है। उपरोक्त अभियोग में पहले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आरोपी को पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है। अभियोग में जांच जारी है।

No comments:

Post a Comment