Advertisement


 

फतेहाबाद एंटी नारकोटिक्स सैल टीम ने नशा तस्करों की तोड़ी कमर  302 ग्राम हेरोइन सहित कार सवार तीन सितारों को किया काबू।



समाज में नाश नामक जहर बेचने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। एसपी सुरेंद्र सिंह भोरिया।



सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद 4 मई पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया के दिशा निर्देश अनुसार जिला में नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक्स सैल टीम फतेहाबाद एएसआई कुलदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लाखों रुपए की हेरोइन सहित तीन कार सवार तस्करों



 को काबू करने में सफलता प्राप्त की है। ANC इंचार्ज इंस्पेक्टर रविश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की तीन व्यक्ति रिटिज गाड़ी से भारी मात्रा



 में दिल्ली से हेरोइन लेकर आ रहे हैं। पुलिस टीम ने सूचना पा कर हरकत में आई और सूचना के आधार पर नैशनल हाइवे नंबर 9 पर गांव बड़ोपल में नाका बंदी




 कर गाड़ी को रुकवाकर नाम पता पूछा तो तीनों व्यकियो ने अपना नाम  अमित कुमार उर्फ पीती पुत्र राधेश्याम वासी फतेहाबाद, आकाश कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार वासी लाजपत नगर फतेहाबाद, मुकेश उर्फ धन्नू पुत्र सुरेश कुमार वासी अशोक नगर फतेहाबाद,बताया तीनों व्यक्तियों



की नियम अनुसार तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को पुलिस हिरास्त में लेकर हेरोइन व गाड़ी को अपने कब्जे में लिया राजपत्रित



अधिकारी की मौजूदगी में हेरोइन का वजन किया गया तो 302 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना सदर फतेहाबाद के अंतर्गत बड़ोपल पुलिस चौकी में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर आगामी कार्रवाई बड़ोपल पुलिस चौकी द्वारा नियम अनुसार अमल में लाई जा रही है।



सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

ब्यूरो चीफ़

उजागर सिंह की रिपोर्ट







No comments:

Post a Comment