Advertisement

ATM कार्ड बदलकर धोखाधड़ी से पैसे निकालने का आऱोपी गिरफ्तार।



      पुलिस अधीक्षक हिसार श्री लोकेन्द्र सिंह, आईपीएस के निर्देशनुसार कार्रवाई करते हुए थाना शहर पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर धोखाघड़ी से पैसे निकालने के आरोप में सुल्तानपुरी नई दिल्ली निवासी अजीत सिंह उर्फ जीता को थाना शहर में आईपीसी की धारा 379/420 के तहत अंकित अभियोग संख्या 616 दिनाक 23.10.2021 में गिरफ्तार किया गया है। 

     मुख्य सिपाही राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी ने अपने साथी सहित बस स्टैंड हिसार के सामने पेट्रोल पंप पर स्थित एटीएम से हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की छात्रा का एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी से पैसे निकाले थे। और आरोपी ने 15.11.2021 को राजगुरु मार्केट हिसार स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से एक महिला का एटीएम कार्ड बदल कर 49000 रुपए निकालने की वारदात कबूली है। आऱोपी मुख्यत: एटीएम मशीन के आस पास घूमते रहते है। जिन्हें मशीन कम चलानी आती है उनको निशाना बनाते है और चालाकी से एटीएम कार्ड बदल कर पैसे निकाल धोखाधड़ी करते है। आरोपी से आगामी पूछताछ जारी है आरोपी को पेश आदलत कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि थाना शहर हिसार में हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की छात्रा ने शिकायत दी कि दिनाक 23.10.2021 को बस स्टैंड हिसार के सामने पेट्रोल पंप पर स्थित एटीएम से पैसे के बाद मेरे पीछे खड़े व्यक्ति ने धोखे से मेरा ATM कार्ड बदलकर मेरे अकाउंट से पैसे निकाल लिए।शिकायतकर्ता द्वारा दी गई शिकायत पर थाना शहर हिसार में उपरोक्त अभियोग अंकित कर मह्त्वपूर्ण साक्ष्य जुटा थाना शहर पुलिस ने आऱोपी को गिरफ्तार किया।

No comments:

Post a Comment