Advertisement

ओह बाप रे बाप ! एनसीबी ने किया 25 किलो गांजे के साथ 2 महिला एवं 1 व्यक्ती को काबू

 


हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव के निर्देश पर नशीले पदार्थ माफियां की चैन को तोड़ने को लेकर जिला कुरुक्षेत्र में यूनिट का पदभार संभाले हुए इंस्पेक्टर केवल सिंह के कड़े निर्देश दिए गऐ थे कि ऐसे मामले में सभी तथाकथित माफिया, सरगनाओं की धरपकड़ के लिए कड़ी कार्यवाही की जाऐं | 



 जिस पर उप पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट अंबाला के प्रभारी इंस्पेक्टर केवल सिंह ने देर शाम सब इंस्पेक्टर प्रेमचंद, हेड कांस्टेबल आजाद सिंह, हेड कांस्टेबल सतीश कुमार, L/हेड कांस्टेबल गुरजीत कौर व सब इंस्पेक्टर गुरनाम सिंह, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार ,हेड कांस्टेबल पवन कुमार, एएसआई प्रवीण कुमारी की दो अलग-अलग टीमें गठित करके शहर थानेसर व थाना कृष्णा गेट के इलाके में रवाना कि गई |



 इसी बीच दोनों पुलिस टीमों को जानकारी मिली कि एक व्यक्ति व दो महिला भारी मात्रा में लाखों की कीमत का नशीला पदार्थ लेकर रेलवे स्टेशन की तरफ से सेक्टर 13 कुरूक्षेत्र की तरफ आएंगे | मामले की पुख्ता जानकारी मिलते ही निगरानी करके एक जगह से तरुण पुत्र कृष्ण कुमार वासी मोहन नगर तथा एक महिला बीरो देवी पत्नी राजेश वासी इंदिरा कॉलोनी कुरुक्षेत्र को काबू करके करीब 2 लाख 20 हजार की कीमत का 22 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया तथा दूसरी टीम द्वारा विमला पत्नी चिमनलाल वासी इंदिरा कॉलोनी कुरुक्षेत्र को काबू करके करीब 30 हजार रूपयें की कीमत का 3 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया |



 आरोपियों ने कड़ी पूछताछ करने पर बताया कि वह यह गांजा सम्भालखां जिला पानीपत से सस्ते दामों में खरीद कर लाए थे और कुरुक्षेत्र में थोड़ा-थोड़ा करके महंगे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाना चाहते थे | हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट की टीम द्वारा आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर आगामी पुछताश को लेकर आरोपियों को अदालत में पेश किया गया | इस मामले में वांछित अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा | मामले की जांच जारी है | 


देखिऐ सलाम खाकी न्यूज़ कि यह एक खास रिपोर्ट |



No comments:

Post a Comment