हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव के नेतृत्व में
समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सिरसा यूनिट की इकाई ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए एक लडके को 12 ग्राम हैरोईन के साथ काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है ।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सिरसा यूनिट के प्रभारी निरिक्षक फतेह सिहं ने बताया कि यूनिट की एक पुलिस टीम सहायक उप निरीक्षक हरमीत सिहं के नेतृत्व में रानियां क्षेत्र के गावं कुत्ताबढ़ मे शमशान घाट के आगे मौजुद थी जो की गावं रत्ताखेड़ा की तरफ से कुत्ताबढ़ गावं में एक मोटरसाईकिल सवार लडका आता दिखाई दिया जो सामने पुलिस पार्टी को देख पिछे मुड़कर भागने लगा तो मोटर साईकिल बन्द हो गई | जिसको शक के आधार पर काबु करके मौका पर राजपत्रित अधिकारी की मौजुदगी मे दोराने तलाशी 12 ग्राम हैरोईन बरामद हुई ।
जिनकी की पहचान धर्मजीत सिहं पुत्र बन्ता सिहं वासी गांव पिरांवाली जिला हिसार के रूप में हुई है जिसके संबंध में थाना रानियां मे मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया और अब आरोपी धर्मजीत सिहं को पेश अदालत करके पुलिस रिमाडं हासिल किया जावेगा, जो सप्लायर के बारे मे पता लगाकर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जावेगा तथा गहनता से पुछताछ की जावेगी ।
No comments:
Post a Comment