Advertisement

*रास्ता रोक धमकी देने, लड़ाई झगडा करने व आर्म्स एक्ट में आऱोपी गिरफ्तार*


*रास्ता रोक धमकी देने, लड़ाई झगडा करने व आर्म्स एक्ट में आऱोपी गिरफ्तार*


    पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार लंबित अभियोगों में कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी मंगाली की पुलिस टीम ने रास्ता रोक धमकी देने, लड़ाई झगडा करने व आर्म्स एक्ट में आऱोपी मंगाली अकलान निवासी सुमित उर्फ़ मेंढक को थाना आज़ाद नगर हिसार में IPC की धारा 341/506 व आर्म्स एक्ट के तहत अंकित अभियोग शंख्या 581 दिनांक 11.09.2021 में किया गया है। 

     उप निरीक्षक धर्मबीर ने बताया कि मंगाली अकलान निवासी गणपत ने पुलिस चौकी में शिकायत दी कि सुमित उर्फ मेढक ने पिस्तौल के बल पर उसका रास्ता रोक धमकी दी थी। और एक अन्य मामले में सुमित उरर मेढक ने अपने साथियों सहित मंगाली अकलान निवासी मोनाराम उर्फ मुन्नालाल की दुकान में घुस, उस पर हमला किया था। जिस बारे में सुमित उर्फ़ मेढक और अन्य पर थाना आज़ाद नगर हिसार में IPC की धारा 147/148/149/323/324/452/506 के तहत अभियोग अंकित है। 

      इसके अलावा आऱोपी सुमित उर्फ मेढक से एक अवैध पिस्तौल मंगाली अकलान निवासी विनोद उर्फ़ लालू को 18000 रुपए में बेची थी। विनोद उर्फ लालू को सीआईए हिसार ने अवैध पिस्तौल सहित 05.03.2022 को नाईट डोमिनेशन के दौरान काबू किया था।

     आऱोपी सुमित ऊर्फ़ मेढक को पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।



*सट्टा खाईवाली करते 2 आऱोपी 5950 रुपये सहित काबू, दो आरोपियों से 14 बोतल व 12 पव्वे अवैध बरामद*


     थाना आज़ाद नगर पुलिस ने गांव चौधरीवास से सट्टा खाईवाली करते चौधरीवास निवासी रविन्द्र कुमार को काबू कर सट्टे में प्रयोग 4300 रुपये व नम्बरी कागज बरामद किए तथा गांवड मोड़ टी पॉइंट से सट्टा खाईवाली करते चौधरीवास निवासी विक्रम को काबू कर सट्टे में प्रयोग 1650 रुपये व पर्चा सट्टा बरामद किया। व साथ ही थाना आज़ाद नगर पुलिस ने सूचना आधार पर गांव चौधरीवास बस स्टैंड से अवैध शराब बेचते हुए भोंडा होशनाक फतेहाबाद निवासी जिले सिंह को काबू कर 5 बोतल व 12 पव्वे अवैध शराब बरामद की।

     थाना अग्रोहा पुलिस ने गस्त के दौरान गांव असरावा बस स्टैंड से असरावा निवासी रमेश कुमार को एक प्लास्टिक के थैले में 9 बोतल अवैध शराब सहित काबू किया।

     बरामद धनराशि, नम्बरी कागज और अवैध शराब को कब्जा पुलिस लेकर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में जुआ अधिनियम व आबकारी अधिनियम संशोधन के तहत अभियोग अंकित कर कार्रवाई की गई।

सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्ट सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment