Advertisement


 


 *डोडा पोस्त की खेती करते एक आरोपी को करनाल पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सैल टीम ने किया गिरफ्तार,* 


 *आरोपी के कब्जे से डोडा पोस्त के 400 पौधे (जिनका कुल वजन 147 किलो 350 ग्राम) किये गये बरामद,* 


दिनांक 15 मार्च 2022 करनाल,          जिला पुलिस करनाल की एंटी नारकोटिक्स सैल की टीम द्वारा डोडा पोस्त की खेती करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में डोडा पोस्त के पौधे बरामद किये गये हैं। कल दिनांक 14 मार्च को उप निरीक्षक सुभाष चंद की अध्यक्षता में टीम द्वारा *आरोपी  राजेन्द्र पुत्र रघबीर सिंह वासी गांव मिरगैन जिला करनाल* को पहलवान डेरा गांव मिरगैन के पीछे एक बगीचा में डोडा पोस्त की खेती करने की विश्वसनीय सूचना पर उक्त बगीचा से काबू किया गया और एक आरोपी सुरेन्द्र सिंह उर्फ पप्पी पहलवान पुत्र दारा सिंह मौके से फरार होने में कामयाब रहा। *मौका पर से उक्त बगीचे में से टीम द्वारा डोडा पोस्त की खडी फसल के 400 पौधे बरामद किये गये। डोडा पोस्त के पौधों का वजन किया गया तो उनका वजन 147 किलो 350 ग्राम पाया गया।* इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ थाना सदर करनाल में एनडीपीएस एक्ट की धारा 17, 18 के तहत मामला दर्ज किया गया।





  आरोपी राजेन्द्र से पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ कि उक्त बगीचा फरार आरोपी सुरेन्द्र उर्फ पप्पी पहलवान का है। दोनों आरोपियों ने मिलकर बगीचे में डोडा पोस्त के पौधे लगाये थे व मिलकर देखभाल करते थे। आरोपी ने खुलासा किया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ वर्ष 2013 में थाना घरौंडा में हत्या करने का एक मामला दर्ज है। इस मामले में आरोपी गिरफ्तार हो चुके थे और फिलहाल जमानत पर बाहर चल रहे थे। जेल से बाहर आने के बाद आरोपियों ने डोडा पोस्त की खेती करके नशा बेचकर रूप्ये कमाने की योजना बनाई थी। जिसके तहत आरोपियों ने डोडा पोस्त की खेती करनी शुरू कर दी थी। आरोपी राजेन्द्र को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया। फरार आरोपी सुरेन्द्र की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। जिसको जल्द गिरफ्तार करके जेल भेज जायेगा।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट






.....

No comments:

Post a Comment