Advertisement

हरियाणा की जेलों में बंद कैदियों व बंदियों को अब सुनवाई के लिए कोर्ट में नहीं ले जाया जाएगा, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ही सुनवाई पर जोर रहेगा

 


🗓️ 17 फरवरी, 2022 वीरवार


सलाम खाकी


⚜️चंडीगढ़: सरकार ने राज्य में महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के सभी प्रतिबंध हटाए, कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण प्रदेश में पाबंधियां लगाई गई थी


⚜️चंडीगढ़: पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्‍नी के बयान पर हरियाणा के गृहमंंत्री विज का पलटवार, कांग्रेस पर साधा निशाना


⚜️चंडीगढ़- कॉलेजों में नॉन टीचिंग के लिए ट्रांसफर नीति मंजूर:5 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले ग्रुप सी कर्मचारियों पर लागू होगा नियम


⚜️चंडीगढ़- हरियाणा की जेलों में बंद कैदियों व बंदियों को अब सुनवाई के लिए कोर्ट में नहीं ले जाया जाएगा, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ही सुनवाई पर जोर रहेगा


⚜️चंडीगढ़ : अंबाला, सोनीपत, झज्जर और गुरुग्राम जेलों के जैमर होंगे अपग्रेड, थ्री-जी से 4जी में होंगे कन्वर्ट


⚜️सोनीपत- बढ़ेगी समस्या: बठिंडा इंटरसिटी एक्सप्रेस 18 फरवरी से 1 मार्च तक रद्द, रेल लाइन का किया जाएगा दोहरीकरण


⚜️रोहतक: हरियाणा के रोहतक PGI में शुरू हुई नई सुविधा, कैंसर के मरीजों का हो सकेगा पेट स्कैन


⚜️चंडीगढ़- हरियाणा शिक्षा बोर्ड के फैसले से खफा प्राइवेट स्कूल:आठवीं की परीक्षा पर संचालकों ने जताया ऐतराज; कहा- यह तुगलकी फरमान


⚜️चंडीगढ़: 125 तहसीलदारों, 98 नायब तहसीलदारों 176 पटवारियों तथा 96 रजिस्ट्री क्लर्को को कारण बताओ नोटिस जारी


⚜️चंडीगढ़- लघु उद्योगों की ओर बढ़ाएं कदम, आर्थिक मदद देगी सरकार: डिप्टी सीएम


⚜️चंडीगढ़- संत रविदास के उच्च आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने की जरुरत: मुख्यमंत्री


⚜️चंडीगढ़: सन्त गुरू रविदास जी महाराज- सामाजिक क्रान्ति के अग्रदूत-हरियाणा के राज्यपाल: बंडारू दत्तात्रेय


⚜️चंडीगढ़: मुख्य सचिव संजीव कौशल ने पंचकूला में पेट एनिमल मेडिकल सेंटर में स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा


⚜️चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रसिद्ध संगीतकार और गायक श्री बप्पी लहरी के निधन पर शोक जताया


⚜️चंडीगढ़- साफ-सुथरी सरकार देना हमारा लक्ष्य, गलत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा: दुष्यंत चौटाला


⚜️चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार में सहकारिता, अनुसूचित जातियां एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि संत शिरोमणि गुरू रविदास जी ने सदियों पहले समानता, मानवता, सद्भावना व करूणा पर जो संदेश दिया वह हमें युगों-युगों तक प्रेरित करता रहेगा


⚜️रोहतक- सुविधा: पीजीआई रोहतक में 12 साल तक के बच्चों के हृदय रोग का हो सकेगा इलाज, नहीं जाना होगा दिल्ली-चंडीगढ़


⚜️रेवाड़ी: सीआईए ने 145 ग्राम हेरोइन के साथ क्रेटा गाड़ी सवार को धरा, 70 लाख बताई जा रही हेरोइन की कीमत


⚜️गुरुग्राम: चिनटेल्स सोसायटी में नोडल अधिकारी को महिलाओं ने घेरा, फ्लैट और संपत्ति गंवाने वालों की दूसरे फ्लैट में शिफ्टिंग नहीं किए जाने पर भड़कीं


⚜️बल्लभगढ़(फरीदाबाद): सेक्टर-3 गुरुग्राम नहर पर छह लेन का पुल बनकर तैयार: 25 फरवरी से पुल को जनता के लिए खोल दिया जाएगा


⚜️कुरुक्षेत्र: ऑनलाइन व ऑफलाइन होगी 23 फरवरी से होने वाली स्नातक व अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं, केयू ने जारी की अधिसूचना



No comments:

Post a Comment