Advertisement




 *पुलिस महानिरीक्षक, करनाल रेंज, करनाल श्रीमती ममता सिंह ने जिला पुलिस के पर्यवेक्षण अधिकारियों व तमाम थाना प्रबंधकों के साथ क्राईम मीटिंग का आयोजन कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश,* 


 *इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री गंगाराम पूनिया ने अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये जिला पुलिस द्वारा किये गये व्यापक प्रबंधों बारे पुलिस महानिरीक्षक को विस्तार से अवगत करवाया,*


 सलाम खाकी न्यूज़


दिनांक 11 फरवरी 2022 करनाल,             आज दिनांक 11 फरवरी को कैथल रोड पर स्थित जिला पुलिस लाईन में अपराध समीक्षा मीटिंग व लॉ एण्ड ऑर्डर के मध्यनजर एक मीटिंग का आयोजन किया गया।



 यह मीटिंग पुलिस महानिरीक्षक करनाल रेंज, करनाल श्रीमती ममता सिंह आईपीएस की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सर्वप्रथम पुलिस महानिरीक्षक को पुलिस लाईन में पंहुचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और अपराध समीक्षा मीटिंग में पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पंहुचने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वागत किया गया।




  पुलिस महानिरीक्षक द्वारा सर्वप्रथम मीटिंग में उपस्थित सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों व थाना प्रबंधकों कोे कानून एंव व्यवस्था व दर्ज मुकदमों में की जा रही कार्यवाही की समीक्षा करते हुये सभी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा कि जिला में महिलाओं की सुरक्षा, अवैध हथियार, मादक पदार्थ तस्करों तथा गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाए।




 इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री गंगाराम पूनिया ने अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये जिला पुलिस द्वारा किये गये व्यापक प्रबंधों बारे पुलिस महानिरीक्षक को विस्तार से अवगत करवाया गया। 



  उन्होने यह भी निर्देश दिये कि थाना व चौकियों शिकायत लेकर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की अच्छे से सुनवाई कर उचित कार्यवाही करें। किसी के साथ भी अभद्र व्यवहार ना करें। किसी भी दर्ज मुकदमें की जांच बेवजह लंबित ना रखें तथा तय समय सीमा में जांच पूरी कर उसकी माननीय न्यायालय में अंतिम रिर्पोट पेश करें। क्षेत्र में आमजन के साथ अच्छा तालमेल बना कर निरंतर गस्त कर शरारती व अपराधिक किस्म के व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लायें।



 जिले में घटित होने वाली स्नेचिंग की वारदातों पर भी अंकुश लगाने वाले उचित दिशा निर्देश दिए गए। संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चैकिंग करने के साथ ही पीओ व बेल जम्पर को काबू करें। अनुशासन में रहकर ईमानदारी से कार्य करते हुये आमजन का सहयोग लेकर अपराधों पर अंकुश



 लगाएं। वंही अपराध समीक्षा मीटिंग में पधारने व मार्गदर्शन करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस महानिरीक्षक का धन्यवाद किया गया और ऐसे ही मार्गदर्शन करते रहने के लिये अनुरोध किया गया। मीटिंग में पुलिस अधीक्षक करनाल श्री गंगाराम पूनिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती पुष्पा खत्री, एएसपी इन्द्री श्रीमती हिमाद्री कौशिक, डीएसपी मुख्यालय श्री मुकेश कुमार, डीएसपी करनाल श्री विजय देशवाल, डीएसपी घरौंडा श्री जय सिंह, डीएसपी शहर श्री अभिलक्ष जोशी व सभी थाना के प्रबंधक मौजूद रहे।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट





....


No comments:

Post a Comment