Advertisement

थाना बाबरी पुलिस एवं सर्विलांस टीम द्वारा अर्न्तजनपदीय ट्रांसफार्मर चोर गिरोह के 06 बदमाश गिरफ्तार,

*थाना बाबरी पुलिस एवं सर्विलांस टीम द्वारा अर्न्तजनपदीय ट्रांसफार्मर चोर गिरोह के 06 बदमाश गिरफ्तार, कब्जे से ट्रान्सफार्मर की 12 कोयल, 60 किग्रा0 पत्ती ट्रान्सफार्मर की, 05 ली0 ट्रान्सफार्मर तेलव एक लोहे का ट्रान्सफार्मर का ढक्कन एवं ट्रान्सफार्मर खोलने के उपकरण तथा घटना मे प्रयुक्त वाहन एवं अवैध हथियार बरामद ।*

 दिनांक 08.02.2022 को पुलिस अधीक्षक शामली श्री सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार आगामी विधानसभा चुनावो के दृष्टिगत शान्तिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु चलाये जा रहे वांछित/वारंटी/चोर/अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी थानाभवन के कुशल नेतृत्व मे थाना बाबरी पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर समय करीब 18.10 बजे बिजली घर ग्राम हाथी करोंदा के पास से ट्रांसफार्मर/तार चोरी करने वाले गैंग के 06 बदमाशो को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना बाबरी पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । 

ज्ञात हो, कि दिनांक 26/27.01.2022 की रात्रि मे मसावी मार्ग थानाभवन क्षेत्र मे बिजली का तार चोरी करने तथा बनत तहसील के पीछे चार ट्रांसफार्मर कोर बाईडिंग तेल चोरी करने तथा दिनांक 25/26.01.2022 को कस्बा जलालाबाद से 01 ट्रांसफार्मर चोरी करने, दिनांक 31.01.2022 व 01.02.2022 की रात्रि मे 02 ट्रांसफार्मर का कोयल कोर चोरी करने तथा दिनांक 21/22.02.2022 की रात्रि मे जगंल ग्राम बाबरी क्षेत्र मे 10 से 12 ट्यूबवेल से केबल व स्टार्टर चोरी होने के सम्बन्ध मे थाना थानाभवन व बाबरी पर तहरीर दाखिल की गई थी दाखिला तहरीर के आधार पर थाना बाबरी व थानाभवन पर सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा थानाभवन पुलिस, बाबरी पुलिस व सर्विलांस टीम को वांछित चोर एवं अपराधियों की गिरफ्तारी एवं सभी घटनाओ का अतिशीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा इन सभी चोरियो की घटनाओं को लेकर लगातार मॉनीट्रिंग की जा रही थी। बाबरी पुलिस एवं सर्विलांस टीम द्वारा भी घटनाओं के अनावरण हेतु अथक प्रयास किये जा रहे थे, जिसमे पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन मे बाबरी पुलिस द्वारा दिनांक 08.02.2022 को ट्रांसफार्मर व केबल तार चोरो को चोरी किये गये ट्रान्सफार्मर की 12 कोयल, 60 किग्रा0 पत्ती ट्रान्सफार्मर की, 05 ली0 ट्रान्सफार्मर तेलव एक लोहे का ट्रान्सफार्मर का ढक्कन एवं ट्रान्सफार्मर खोलने के उपकरण तथा घटना मे प्रयुक्त वाहन एवं अवैध हथियार सहित गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। 


*पूछताछ का विवरणः-* गिरफ्तार अभियुक्तगणो द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि दिनांक 26/27.01.2022 की रात्रि मे मसावी मार्ग थानाभवन क्षेत्र से हम सभी ने बिजली का तार खम्बे से काटा था, जिसमे से 50 मी0 तार बचा है, जो गाडी से बरामद हुआ है। बाकि तार मुरसलीन जिसकी मु0नगर मे कबाडी की दुकान है को दे दिया था और फुटकर मे बेच दिया था और दिनांक 26/27.01.2022 को ही हम सभी ने कस्बा बनत तहसील के पीछे चार ट्रान्सफार्मर(कोर) को नीचे उतारकर उनके अन्दर का तेल बाईडिंग पत्ती को चोरी किया था । जिसमे से चार कोयल (कोर) शेष बची है। बाकि कोयल(कोर) को मुरसलीन ले गया था, जिस पर मुरसलिन ने बताया कि मैने कोयल(कोर) को गलाकर बोच दिया है एंव पत्तीयो को फुटकर मे बेच दिया था। दिनांक 25/26.01.2022 की रात्रि मे स्टैनवैली स्कुल जलालाबाद से लुहारी मार्ग के पास से थानाभवन क्षेत्र से एक ट्रान्सफार्मर चोरी किया था, जिसकी दो कोयल(कोर) व 05 ली0 तेल ट्रान्सफार्मर का कैन मे है। दिनांक 02/03.02.2022 को तितावी थाना क्षेत्र के जंगल ग्राम मुरादपुरा से हम सभी ने दो ट्रान्सफार्मर के अन्दर का सामान चोरी किया था उसमे से कोयल(कोर) मुरसलिन ले गया था, जो मुरसलिन ने गला दी और उसे बेच दिया था। बाकि सामान 20 किलो पत्ति लोहे की व ट्रान्सफार्मर का ढक्कन लोहे का बचा था जो गाडी से मिला है। 06 नट बोल्ट छोटे बडे एलुमिनियम व एक इन्सोलेन्ट चीनी मिट्टी की बरामद हुई है दि0 27/28.01.2022 की रात्रि मे कोतवाली मु0नगर के रोहाना क्षेत्र के ग्राम बहेडी जंगल से 5 खम्बे से एलटी के तार काटे थे, जो मुरसलिन की कबाडी की दुकान पर रखके आये थे मुरसलिन ने गलाकर फुटकर मे बेच दिये थे एंव कोतवाली मु0नगर क्षेत्र के ग्राम मलीरा जंगल से दिनांक 30/31.01.2022 को एलटी लाईन का तार चोरी किया था, जिसके बारे मे मुरसलिन मे बताया कि उस तार को गलाकर फुटकर मे बेच दिया है उसका नाम याद नही है । कोतवाली मु0नगर क्षेत्र के जंगल ग्राम आखलौर से ग्राम 25/24.01.2022 को ट्रान्सफार्मर की कोयल व पत्ती चोरी की थी जिसको मुरसलीन ले गया था और मुरसलिन ने बताया कि कोयल(कोर) को गला दिया था और गलाकर फुटकर मे बेच दिया था । कोतवाली मु0नगर क्षेत्र


के जंगल ग्राम बहेडी से एलटी लाईन के पोल के तार चोरी किया थे जिसे मुरसलिन ले गया था मुरसलिन ने बताया कि उस तार को मैने अपनी दुकान पर गलाकर बेच दिया था। मु0नगर के थाना तितावी क्षेत्र के नसीरपुर जंगल और धनसैनी जंगल से दिनांक 10/11.12.2021 को 02 ट्रान्सफार्मर के कोयल(कोर) पत्ती चोरी किये थे, जिसको मुरसलीन की कबाडे की दुकान पर उताकर आये आये थे और मुरसलीन ने बताया कि उन कोयल को भी गलाकर व पत्तीयो को फुटकर मे बेच दिया था। थानाभवन क्षेत्र के जंगल ग्राम यारपुर व जंगल महमुदगढ से 31.01.2022 व 01.02.2022 की रात्रि मे 02 ट्रान्सफार्मर का कोयल(कोर) चोरी किया था जिसको मुरसलीन की दुकान पर उतारकर आये थे मुरसलीन ने बताया कि उन कोर को भी मैने गलाकर बेच दिया था। सभी अभियुक्तो ने बताया कि सारा सामान हम मुरसलीन जो कबाडी का काम करता है को सारा सामान देते है। ये बेचकर पैसा आपस मे बाँट लेते है आज हम बाकि सामान बचा था इसको सभी लोग इंडिको गाडी मे लादकर मुरसलिन की दुकान पर ले जा रहे थे । दिनांक 21/22.01.2022 की रात्रि मे जंगल ग्राम बाबरी क्षेत्र मे हम सभी ने मिलकर 10-12 टयुबवेलो से केबल व स्टार्टर के अन्दर का तार निकाला था जिसमे से 03 तार बचे है बाकि केबल और स्टार्टर के अन्दर का तार चलते फिरते को बेच दिया था जो 10000/- रुपये मे बेचा था उसमे से 1500-1500 रुपये हिस्से मे आये थे 1000 रुपये का रात्रि मे तेल डलवा लिया था उन रुपयो को हमने खर्च कर दिया है 01/02.02.2022 की रात्रि मे बाबरी थाना क्षेत्र के जंगल ग्राम हाथी करौदा से 02 ट्रान्सफार्मर को नीचे गिराकर अन्दर से 06 कोयल व 20 किलोग्रा0 पत्ती चोरी की थी जो गाडी मे रखी है जिन्हे आज बेचने जा रहे थे तभी रास्ते मे हमे पुलिस द्वारा पकड लिया गया ।

*गिरफ्तार किये गये अभि0*

1.मोतीराम  पुत्र चन्दकिरण  निवासी हरि सिह कालोनी थाना किला जनपद पानीपत

2.सन्नी पुत्र पाल सिह  निवासी हरि सिह कालोनी निकट पूजा मार्डन स्कुल थाना किला जनपद पानीपत

3.सोनू पुत्र राजकुमार निवासी भैरखेडी  थाना तीतरो जनपद सहारनपुर 

4. मोनू पुत्र राजकुमार निवासी भैरखेडी  थाना तीतरो जनपद सहारनपुर 

5. मोनू पुत्र ओमप्रकाश निवासी सोंटा रसुलपुर थाना थानाभवन

 6. मुरसलीन पुत्र सलीमुद्दीन निवासी मिमलाना रोड साबुद्दीनपुर थाना कोतवाली मु0नगर जनपद मु0नगर 

*बरामद माल–*

1-एक गाडी इंडिगो नं0 DL3CAX5782 ।

2-ट्रान्सफार्मर की 12 कोयल ।

3-60 किग्रा0 पत्ती ट्रान्सफार्मर की ।

4-05 ली0 तेल ट्रान्सफार्मर ।

6-एक लोहे का ट्रान्सफार्मर का ढक्कन ।

5-06 नट एलुमिनियम । 

6-01 इन्सोलेंट (चीनी मिट्टी) ।

7-03 केबल के टुकडे ,01 पेचकस,10 चाबी छोटी बडी , 01 पलाश, 03 पाने छोटे बडे , 02 आरा ब्लेड ।

*आपराधिक इतिहास*

1.मु0अ0सं0 22/22 धारा 379/411 भादवि  थाना बाबरी शामली ।

2.मु0अ0सं0 27/22 धारा 136/137 विद्युत अधि0  थाना बाबरी शामली ।

3.मु0अ0सं0 19/22 धारा 136 विद्युत अधि0थाना आदर्श मण्डी ।

4.मु0अ0सं0 045/22 धारा 136 विद्युत अधि0थाना थानाभवन ।

5. मु0अ0सं0 46/22 धारा 136 विद्युत अधि0 थाना थाना भवन ।

6  मु0अ0सं0 36/22 धारा 136 विद्युत अधि0 थाना थाना भवन ।

7 मु0अ0सं0 61/22 धारा 136 विद्युत अधि0 थाना कोतवाली मु0नगर ।

8 मु0अ0सं0 75/22 धारा 136 विद्युत अधि0 थाना कोतवाली मु0नगर ।

9 मु0अ0सं0 65/22 धारा 136 विद्युत अधि0 थाना कोतवाली मु0नगर ।

10मु0अ0सं0 692/21 धारा 136 विद्युत अधि0   थाना कोतवाली मु0नगर ।

11. मु0अ0सं0 390/21 धारा 136 विद्युत अधि0 थाना तितावी मु0नगर ।

12. मु0अ0सं0 18/22 धारा 136 विद्युत अधि0    थाना तितावी मु0नगर ।

13.मु0अ0सं0 31/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बाबरी जनपद शामली बनाम मोतीराम ।

14.मु0अ0सं0 32/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना बाबरी शामली बनाम सन्नी ।

15.मु0अ0सं0 33/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना बाबरी शामली बनाम सोनू ।

16.मु0अ0सं0 34/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना बाबरी शामली बनाम मोनू पुत्र राजकुमार ।

17.मु0अ0सं0 35/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना बाबरी शामली बनाम मोनू पुत्र ओम प्रकाश ।

*पुलिस टीमः-*

1.उ0नि0 अजय कसाना थाना बाबरी जनपद शामली ।

2.उ0नि0 श्री फतेह सिंह सर्विलांस टीम जनपद शामली ।

3.है0का0 मोतीलाल थाना बाबरी जनपद शामली ।

5.का0 मयन कुमार थाना बाबरी जनपद शामली 

6.का0 सुमित कुमार थाना बाबरी जनपद शमाली ।

7.का0 मौ0 शादाब थाना बाबरी जनपद शामली ।

8.का0 गौरव राठी थाना बाबरी जनपद शामली ।

9.का0 राहुल सिरोही सर्विलांस टीम जनपद शामली ।

8.का0 मनीष सर्विलांस टीम जनपद शामली ।

10. का0 मोहित सर्विलांस टीम जनपद शामली ।


सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्ट सुमित कुमार


No comments:

Post a Comment