Advertisement

गणतंत्र दिवस के मध्य नजर होटल , रेस्टोरेंट, धर्मशालाओं तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों में रात्रि भर चला पुलिस का सर्च अभियान ।

 


सिरसा-.....पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन के निर्देश पर जिला पुलिस द्वारा गणतंत्र  दिवस के मद्देनजर असामाजिक तथा अपराधिक किस्म के लोगों  पर अंकुश लगाने के उद्धेश्य से बीती रात्रि जिला भर के सभी होटल,रेस्टोरेंट,धर्मशाला,गेस्ट हाउस इत्यादि पर चेकिंग अभियान चलाया गया ।इस अभियान के तहत सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने इलाके में होटल,रेस्टोरेंट,ढाबे,सराय,गेस्ट हाउस व धर्मशाला में चेकिंग कर वंहा रह रहे लोगों के बारे में जानकारी हासिल की ।

 इस अवसर पर होटल व रेस्टोरेंट संचालकों को निर्देश दिए कि उनके पास आने वाले लोगों को बिना आईडी कार्ड के किसी भी व्यक्ति को कमरा नहीं दिया जाए तथा जो व्यक्ति ठहरता है उसका रजिस्टर में पूर्ण नाम,पता व मोबाइल नंबर नोट करें तथा इसकी सूचना संबंधित थाना को दें ताकि उनके बारे में पूरी जानकारी हासिल की जा सकें । 

अगर उनके पास कोई संदिग्ध किस्म का व्यक्ति आकर रुकें तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि किसी अपराधिक वारदात की पुनरावृति न हो पाए । चेकिंग अभियान के दौरान होटल संचालकों से यह भी कहा गया कि होटल में काम करने वाले कर्मचारियों की भी वेरिफिकेशन करवाएं तथा रुकने वाले व्यक्तियों का रजिस्टर में पूर्ण रिकार्ड रखें । इसके अलावा आमजन से आग्रह किया गया है कि अपना मकान किराये पर देते समय पूर्ण सावधानी बरतें तथा किराएदार पुलिस वेरिफिकेशन करवाएं ।  इस अवसर पर जिला के सभी थाना प्रभारियों द्वारा होटल,रेस्टोरेंट व धर्मशाला संचालकों को सरकार द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी गाइडलाइन की पालना करने की भी हिदायत दी । बीती रात्रि चेकिंग के दौरान शहर सिरसा,ऐलनाबाद,शहर डबवाली , कालांवाली व रानियां सहित जिला के सभी थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारियों ने विशेष चेंकिग अभियान चलाकर होटल,ढाबे,रेस्टोरेंट,धर्मशाला का रिकार्ड को चेक किया वहीं वहां ठहरे हुए लोगों से भी पूछताछ की । 



होटल,ढाबे,रेस्टोरेंट,धर्मशाला में विशेष चेंकिग अभियान का उद्धेश्य है कहीं कोई अपराधिक किस्म का व्यक्ति शरण लेकर किसी अपराधिक वारदात को अंजाम ना दे सकें । पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अर्पित जैन के निर्देश पर गणतंत्र दिवस के मद्देनजर विशेष चौकसी और सतर्कता बरती जा रही है और इसी के दृष्टिगत यह विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा आम जन से भी अपील की गई है कि अगर कहीं भी आपको कोई संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।



No comments:

Post a Comment