थाना आज़ाद नगर हिसार की पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर केमरी रोड हिसार पर बने पार्क के सामने से तीन व्यक्तियों को ग्रैंड I10 गाड़ी सहित काबू किया। नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम मंगाली सुरतिया निवासी अजय, मोहित और कैमैरी निवासी मुकेश बताया। नियमनुसार प्राचार्य राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल आर्य नगर की मौजूदगी में गाड़ी की तलाशी लेने पर एक पॉलीथिन की थैली से 3.50 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद हुआ। बरामद हेरोइन/चिट्टा और गाड़ी I10 ग्रैंड को कब्जा पुलिस लेकर उपरोक्त तीनो के खिलाफ थाना आज़ाद नगर हिसार में NDPS एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर कार्रवाई की गई।
No comments:
Post a Comment