Advertisement


 

सीआईए टोहाना पुलिस ने 10 बोतल देसी अवैध   शराब, व 100 लीटर लाहन सहित पकड़ी चलती भट्ठी  एक व्यक्ति गिरफ्तार 


फतेहाबाद 31 जनवरी पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया के दिशा निर्देश अनुसार जिला में चलाए गए विशेष अभियान के तहत अवैध शराब निकाल कर बेचने वालों पर कार्रवाई करते हुए टोहाना सीआईए इंचार्ज एसआई साधु राम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 10बोतल



 नाजायज शराब व 100 लीटर लाहन सहित चलती भट्ठी पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। सीआईए इंचार्ज एसआई साधु राम ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम गश्त पर थी जब गांव भोड़ी के सरकारी स्कूल के पास मौजूद थे तो पुलिस को सूचना मिली कि काला सिंह पुत्र शेरू राम निवासी अंकावली, जो दमनदीप वासी भोडी के खेत में नोकर का काम करता है।खेत में बने एक कमरे में भट्ठी लगाकर नाजायज शराब निकालता है।



 पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर देखा तो वहां पर एक ड्रम को चूल्हे पर रखा हुआ था और   शराब निकाली जा रही थी पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर चलती भट्ठी व नजायज शराब और लाहन  अपने कब्जे में लेकर थाना सदर टोहाना में एक्साइज एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर आगामी तफ्तीश सदर थाना टोहाना में नियम अनुसार अमल में लाई गई।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद

 से ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह की रिपोर्ट


  .

No comments:

Post a Comment