Advertisement


 

अपराध एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी ने ली पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश


सलाम खाकी न्यूज़

फतेहाबाद, 30 दिसम्बर। जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने, अपराधियों की धरपकड़ व नशामुक्ति अभियान में जनभागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया द्वारा आज अपने कार्यालय में सुरक्षा




 व्यवस्था एवं अपराध समीक्षा को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के सभी उप पुलिस अधीक्षक, सभी थाना प्रबंधक व चौकी इंचार्ज शामिल हुए। इस दौरान लम्बे समय से लंबित अभियोगों की प्रगति की समीक्षा की गई व उनके त्वरित निपटान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान आने वाले नव वर्ष में शहर व थाना क्षेत्र के इलाकों में प्रभावी गश्त सुनिश्चित करने हेतु विस्तार से विचार विमर्श किया गया। पुलिस अधीक्षक ने महिला विरुद्ध अपराधों के मामलों मे



 संवेदनशीलता के साथ तुरन्त अपराध पंजीकरण सहित समयबद्ध जांच के निर्देश दिए। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के उचित प्रकार से लागू करने हेतु चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक ने ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर मामला पंजीबद्ध करने के साथ ही



 साईबर सेल की मदद से आरोपियों की पहचान कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। एसपी ने ट्रेफिक पुलिस को शहर में ट्रेफिक व्यवस्था सुधारने बारे भी निर्देश दिए है। उन्होंने पुलिस कर्मचारियों के कल्याण बारे भी चर्चा की तथा पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिए की आमजन से सामंजस्य बनाए रखे। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में चोरी की घटनाएं बढऩे की संभावता रहती है, ऐसे में थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज अपने क्षेत्रों में रात्रि गश्त को प्रभावी ढंग से करे। नशे के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा शुरू की गई मुहिम से लोगों को जोड़ते हुए युवाओं को नशा



 छोडऩे के लिए प्रेरित करें। थानों में फरियाद लेकर आने वालों के साथ मधुर व्यवहार करे तथा प्रयास करें कि थानों में शिकायत लेकर आने वालों की सुनवाई थाना स्तर पर हो, उसे न्याय के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े। उन्होंने पीओ, बैलजम्परों की धरपकड़ और लंबित मामलों का जल्द निपटाने करने बारे भी निर्देश दिए।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट





*****

No comments:

Post a Comment