Advertisement


 "मैं सुरक्षित मेरा परिवार सुरक्षित"  मुहिम के तहत वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने की डीएसपी टोहाना बीरम सिंह ने टोहाना क्षेत्र में की शुरुआत 


नेशनल हुमन राइट काउंसिल महासचिव डॉ राजेश ने कहा-  प्रत्येक वर्ष चलाया जाता अभियान। 


सलाम खाकी न्यूज़


टोहाना 16 दिसंबर   शदर थाना परिसर में डीएसपी बीरम सिंह टोहाना के दिशा निर्देश में परिवहन के नियमों की जानकारी देते हुए गाड़ियों को सुरक्षा प्रदान करते हुए नेशनल हुमन राइट्स काउंसिल के द्वारा रिफ्लेक्टर लगाए गए। 



इस मौके पर डीएसपी टोहाना बीरम सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में पुलिस विभाग के द्वारा उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर वाहनों को धुंध में दुर्घटना से बचाने के लिए रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि इसके लिए विशेष एडवाइजरी भी  जारी की गई है।



 उन्होंने कहा कि नेशनल हुमन राइट काउंसिल के द्वारा "मैं सुरक्षित मेरा परिवार सुरक्षित"  मुहिम के तहत आमजन को रिफ्लेक्टर के प्रति जागरूक करने हेतु जो मुहिम चलाई गई है यह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी इसका अनुसरण करना

 चाहिए वह अपने आसपास के वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने चाहिए ताकि दुर्घटनाओं से बचाव हो सके। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि संस्था को जहां भी कहीं वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने के लिए पुलिस सहयोग की जरूरत होगी सहयोग किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे वाहनों पर विशेष तौर पर फ्लेक्टर लगाए जाने चाहिए जो कि कृषि कार्य से जुड़े हुए हैं। 



एसएचओ थाना सदर जय भगवान ने मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि उनकी तरफ से इस अभियान के लिए पूरा सहयोग रहेगा यह सभी से अपील की वाहनों पर रिफ्लेक्टर जरूर लगाए। 



नेशनल हुमन राइट काउंसिल के महासचिव डॉ राजेश ने कहा कि संस्था के द्वारा प्रत्येक वर्ष धुंध के समय वाहनों को दुर्घटना से बचाने के लिए वह नागरिकों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक करने के लिए विभिन्न तरह की मुहिम चलाई जाती है उन्होंने कहा कि प्रदेश सचिव



 नवल सिंह के दिशानिर्देश में चलाई जा रही मुहिम" मैं सुरक्षित मेरा परिवार सुरक्षित"  सराहनीय है। उन्होंने पुलिस प्रशासन का भी धन्यवाद जताया कि वह यातायात के नियमों के प्रति आमजन को जागरूक कर रहे हैं वह इस मुहिम में सहयोग कर रहे हैं। 



बेगमपुरा कार ड्राइविंग स्कूल के संचालक मनदीप रविदासिया ने कहा कि वह इस मुहिम में पूरा सहयोग करेंगे वह विद्यार्थियों को बताएंगे कि यातायात के क्या नियम हैं ताकि उनका पालन हो सके यह सब कार्य उनके संस्थान के द्वारा निशुल्क किया जाएगा



डीएसपी टोहाना वीरम सिंह को फूल माला पहनाकर उनका धन्यवाद जताते हुए पर्यावरण संरक्षण की मुहिम के तहत उन्हें एक पौधा भी स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया गया। इस अवसर पर टोहाना पहुंचने पर नेशनल हुमन राइट्स काउंसिल के महासचिव डॉ राजेश का फूल मालाओं से स्वागत किया गया, 



इस मौके पर डीएसपी टोहाना बीरम सिंह, नेशनल हुमन राइट्स काउंसिल के महासचिव डॉ राजेश, प्रदेश सचिव नवल सिंह, एसएचओ जय भगवान, उपनिरीक्षक गुलाब सिंह, सदर थाना पुलिस समस्त स्टाफ सदस्य,  मनदीप रविदासिया, संजय धीमान, राजेश वाल्मीकि, पवन वर्मा, दीपक अरोड़ा सहित अन्य उपस्थित रहे। 

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट





****



No comments:

Post a Comment