Advertisement


 

फतेहाबाद टोहाना सीआईए पुलिस ने नाजायज शराब निकालने की फिराक में लोहाखेड़ा गांव के एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार,


तलाशी दौरान आरोपी के कब्जे से 540 लीटर लाहन व 25 बोतल नाजायज बरामद


सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 19 दिसम्बर। सीआईए टोहाना पुलिस ने नाजायज शराब का कारोबार करने वालों पर कार्यवाही हुए गश्त के दौरान गांव लोहाखेड़ा के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 25 बोतल नाजायज शराब व



 540 लीटर लाहन बरामद कर थाना शहर टोहाना में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत नें हिसार भेजा गया है। टोहाना सीआईए इंचार्ज एसआई साधूराम ने बताया कि सीआईए पुलिस टीम एचसी दलबीर सिहं के नेतृत्व में गश्त के दौरान गांव कन्हड़ी से लोहाखेड़ा की तरफ जा रही थी। उसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली की नरेंद्र 



 सिंह उर्फ रामू निवासी लोहाखेङा नाजायज शराब निकाल कर बेचने का काम करता है और वह नाजायज शराब व लाहन सहित काबू आ सकता है। इस सूचना पर पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते मौके पर पहुचं कर उपरोक्त आरोपी को काबू कर लिया। पुलिस ने तलाशी उपरांत आरोपी के मकान से तीन ड्रमों में भरे 540 लीटर लाहन व 25 बोतल नाजायज शराब बरामद की। लाहन व नाजायज शराब को कब्जा पुलिस ने लेकर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट






.......

No comments:

Post a Comment