Advertisement


 

*हिसार मंडल के 25 गांवों को ड्रग एवं हिंसा मुक्त बनाने के लिये अभियान शुरु।*


*ड्रग तस्करी पर अंकुश के साथ डिमांड खत्म करने पर होगा काम, आईजी स्वयं करेंगे अभियान की मोनिटरिंग।*


*एएनसी प्रभारी व नोडल अधिकारियों से बैठक कर कार्यशैली व प्रगति की समीज्ञा की*


*इच्छा शक्ति सबसे बड़ा संसाधन, इसी के बल पर अभियान को सफल बनाया जायेगा-- आईजी*      


सलाम खाकी न्यूज़                  


हिसार मंडल 16 दिसंबर 

श्री राकेश कुमार आर्य, पुलिस महानिरीक्षक, हिसार मंडल, हिसार ने हिसार मंडल को ड्रग एवं हिंसा से मुक्त करने के लिये स्थाई एवं सम्पूर्ण अभियान की शुरुआत की है। उन्होंने जीओ मैस पुलिस लाइन हिसार में आज उक्त अभियान को सार्थक बनाने के लिये मंडल के उप पुलिस अधीक्षकों, नोडल अधिकारियों व इस दिशा मे लगाये गये संवेदी पुलिस कर्मचारियों से बैठक कर सभी जरूरी पहलुओं पर चर्चा की व जरुरी दिशा निर्देश दिये है-


अभियान की रूपरेखा-





1.   मंडल के हर जिले मे ड्रग एवं हिंसा से प्रभावित पांच- पांच गांवों को चिन्हित किया है व गांवों को उक्त अभिशाप से मुक्त करने के लिये 5/6 सदस्यों की विशेष टीम का गठन किया है। पुलिस टीम मे संवेदी पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों के साथ- साथ महिला पुलिस को भी शामिल किया गया है ।






2.   सबसे पहले चिन्हित किये गये गांव के लोगों से बैठक कर गांव में ड्रग एवं हिंसा की समस्या व युवा पीढ़ी पर इसके दुष्प्रभाव बारे सविस्तार चर्चा की जायेगी। बैठक में ही इस बुराई को खत्म करने बारे ग्रामवासियो के सुझाव लिये जायेगे व इस दिशा में काम करने के इच्छुक युवाओं,अथवा प्रभावशाली व्यक्तियों की एक कमेटी बनाई जायेगी। कमेटी मे निष्पक्ष व अच्छे आचरण के ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों को शामिल किया जायेगा व उनके सहयोग से पुलिस टीम गांव में डोर टू डोर सर्वे करेंगे, जो लोग ड्रग के आदी हो गये है उनकी पहचान कर सूची तैयार की जाएगी-




 ड्रग पीड़ित का सारा ब्यौरा लिखा जायेगा जैसे-1.आयु व कब से ड्रग का इस्तेमाल करता है, 2.ड्रग की क्यों व कैसे लत पडी, 3.कौन सी ड्रग का इस्तेमाल किया जाता है , 4.कहां से उपलब्ध होती है.  5. ड्रग की लत से कितना परेशान है, छोडना चाहता है या नही, 5. घर की माली हालत व  परिवार का ब्यौरा,  6.परिवार की इस बारे सहयोग रहेगा अथवा नही ।



3.  पुलिस टीम गांव मे बनी कमेटी के सहयोग से नशे के जाल मे फंसे लोगो को इस लत से बाहर निकालने के लिये हर संभव सहयोग करेगे। उनके गांव मे ही विशेषज्ञों की टीम को आमंत्रित कर इन लोगों की काउसंलिग करवाई जायेगी व उन्हे ड्रग की लत से उभारने के लिये मनोरोग विशेषज्ञ से परामर्श एवं दवा भी दिलवाई जाएगी । ड्रग की लत से पिडित लोगो को काम-धन्धा दिलवानें मे भी मदद की जायेगी ताकि वे अपने कार्यो मे व्यस्त रह सके व आत्मसम्मान की अनूभुति के साथ अपने जीवन को सार्थक बना सके। उपरोक्त गांवो के जो लोग ड्रग तस्करी से जुडे है उनकी पहचान कर उन्हे भी सही रास्ता अपनाने बारे प्रेरित किया जायेगा अन्य़था उन पर लगातार निगाह रखी जायेगी व ड्रग तस्करी मे शामिल पाये जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाही की जायेगी। इस अभियान को निरन्तर, लम्बे समय तक व प्रभावी ढंग से चलाया जायेगा ।





नोट-बिन्दु न0 3 में स्थानीय प्रशासन से पत्राचार कर सहायता ली जाएगी, साइकोलॉजिस्ट व मनोरोग विशेषज्ञ जिला नागरिक अस्पताल मे तैनात होते है, जिला समाज कल्याण अधिकारी ऐसे लोगों को काम देने मे सहायता प्रदान करेगे।



4.      गांव मे लोगों को ड्रग एवं हिंसा के विरुद्ध जागरूकता एवं प्रेरित करने के लिये मंडल कार्यालय से टीम लगातार इन गांवो का दौरा करेगी व ऐसा माहौल तैयार किया जायेगा कि हर युवा ड्रग एवं लडाई- झगडे से भी दूर रहकर अपने गांवों को एक आदर्श गांव बनाने की दिशा मे एकजुट होकर काम करे । युवा पीढ़ी को एक नई दिशा देने के लिये खेलो के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यकर्मो का आयोजन करवाया जायेगा व इस कार्य के लिये प्रत्येक ग्रामीण का सहयोग लिया जायेगा एवं उन्हे जिम्मेदारी भी दी जायेगी। हर आयु वर्ग के लोगो के गांव स्तर पर खेल कराये जायेगे, उन्हे इन खेलों के आयोजन से पहले तैयारी करने का समय भी दिया जायेगा। अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवाओं को उच्च अधिकारियों से सम्मानित करवाया जायेगा व युवाओं को पुलिस भर्ती अथवा आर्मी भर्ती बारे भी अपडेट किया जायेगा व लगातार तैयारी करने बारे प्रेरित किया जायेगा।



बिन्दु न0 4 मे स्थानीय प्रशासन जैसे- जिला खेल अधिकारी, व सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिये डीपीआरओ का सहयोग लेने के लिये जिला प्रशासन से पत्राचार किया जायेगा। ड्रग के कुप्रभावो बारे व सड़क सुरक्षा को लेकर अनेक नाटक तैयार किये गये है, रेज प्रवक्ता, सज्जन कुमार इन कार्यक्रमों का आयोजन करवायेगे।


5.     अपनी स्वेच्छा से ड्रग को सदा- सदा के लिये छोडने वाले व्यक्तियों को उच्च अधिकारियों से सम्मानित करवाया जायेगा व ऐसे लोगों को साथ लेकर गांवो में ज्यादा से ज्यादा समाज हितैषी कार्य किये जायेगे जैसे-- गांव मे स्वच्छता अभियान चलाना, पेड़ पौधे लगाना व उनकी देखभाल, गौशाला , गुरुद्वारा अथवा मंदिर मे कार सेवा आदि, ये लोग अपना उदाहरण पेश कर अन्य लोगो को समझाने व उन्हे सही रास्ते पर लाने के लिये प्रेरित करने का कार्य भी करेगे।


6.      इस दिशा मे भारत सरकार व हरियाणा सरकार द्वारा जारी सुविधाओं व सहायता बारे लोगो को भी जागरूक किया जायेगा व उनका फायदा लोगों तक पहुचाया जायेगा। इस अभियान को सार्थक बनाने के लिये सामाजिक संस्थाओ, भारत नशा मुक्त अभियान के हरियाणा कोऑर्डिनेटर के साथ-साथ अन्य प्रेरको व समाजसेवियों का भी सहयोग लिया जायेगा । गांव मे पुलिस के आला अधिकारी भी समय- समय पर दौरा कर ग्रामीणों के सहयोग व बदलाव बारे समीक्षा करेगे। इन गांवों मे पूर्ण बदलाव आने  पर बोर्ड लगाया जाएगा जिस पर लिखा जायेगा ( ड्रग एवं हिसा मुक्त मेरा गांव मेरी शान) इन गांवो मे बदलाव उपरांत अगले पांच गांवो का चयन कर अभियान चलाया जायेगा ।


बिन्दु न0 6 के लिये  भारत नशा मुक्त अभियान के हरियाणा कोर्डीनेटर विपिन शर्मा के साथ-साथ जिला समाज कल्याण अधिकारी का सहयोग लिया जायेगा, जो समाज के उत्थान के लिये सरकारी योजनाओं बारे भी ग्रामीणों को जागरुक करेगे व जरुरतमंद को फायदा मिले ये सुनिश्चित करेगे।

 


7.      आईजी हिसार मंडल स्वयं हिसार मंडल के चयनित 25 गांवों का समय-समय पर दौरा कर गांव के लोगो से बैठक करेगे व गांव को ड्रग एवं हिसा से मुक्त करने के लिये स्थाई एवं सम्पूर्ण अभियान की शुरुआत करेगे। पुलिस टीम, ग्राम वासियों एवं स्थानीय प्रशासन के प्रयासो से आये बदलाव की समीक्षा की जायेगी। संसाधनो बारे पुछे गये प्रश्न पर आईजी मंडल ने कहा हर संभव संसाधन लगाये जायेगे, कहा कि सबसे बडा संसाधन है इच्छा शक्ति, इसी के बल पर अभियान को 100 प्रतिशत सफल बनाया जायेगा।


हिसार मंडल के चिन्हित किये गये गांव—


जिला हिसार से     श्री जोगिन्दर शर्मा, उपपुलिस अधीक्षक हिसार को पर्यवेक्षक अधिकारी व निरीक्षक विरेन्द्र कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है । टीम में 1.उपनि0 सत्यवीर सिह 431 एच, 2.सहायक उप नि0 सीमारानी 1216, 3.मुख्य सि0 चांदवीर 479 हिसार, 4.ईएचसी कुलदीप 78, 5.ईएचसी देवेन्द्र  497, 6. महिला सिपाही आशा 1489 का इस कार्य के लिये चयन किया गया है।       


डीएसपी /1 निरीक्षक/1 एनजीओ/ 2 ओआर/ 4


ड्रग से प्रभावित गांव—पीरावाली, थाना सदर हिसार 2.रावतखेडा थाना आजाद नगर 3.सीसवाल,थाना आदमपुर 4. सदलपुर थाना आदमपुर  5. गांव बधावड, थाना बरवाला


 

जिला सिरसा से    श्री संजय कुमार,उप पुलिस अधीक्षक को पर्यवेक्षक अधिकारी व निरीक्षक मन्जू सिह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है, टीम मे 1.उप नि0 चांद सिह 200 एच, 2. ई उ.नि धर्मपाल 488, 3.प्रधान सि0 कुलदीप सिह 1202, 4. महिला ई.एचसी सर्वजीत कौर 1254, महिला सिपाही ज्योति वर्मा 1497 का चयन किया है।


डीएपी /1 निरीक्षक /1 एनजीओ/1 ओआर /4


ड्रग से प्रभावित गांव—गांव खरैकां, थाना सदर सिरसा, 2. मल्लेकां, थाना सदर सिरसा, 3. जंडवाला जाटान थाना औंढा, 4. गुडिया खेडा थाना नाथुसरी चौपटा  5. गांव ख्योवाली थाना औढा,


जिला फतेहाबाद से  श्री सुभाष चन्द्र, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, को पर्यवेक्षक अधिकारी व पी.उप.नि. दीपक सिंगला को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।  टीम मे स0उप नि प्रदीप कुमार 112, ईएएसआई सुन्दर लाल 584, महिला ईएचसी कृष्णा देवी 965, व सिपाही बीर सिह 794 का चयन किया है।


डीएसपी/1 पी उप नि./1 एनजीओ/1, ओआर/3


 ड्रग से प्रभावित गांव 1. गांव अयालकी,थाना सदर फतेहाबाद 2. हिजरावां कलां,थाना सदर फतेहाबाद 3. ब्रहाम्णवाला, थाना सदर रतिया, 4. महमडा, थाना सदर रतिया, 5. गांव रतनगढ़, थाना शहर रतिया ।


पुलिस जिला हांसी से  श्री राज सिंह, उप पुलिस अधीक्षक हांसी को पर्यवेक्षक अधिकारी व निरीक्षक निर्मला को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है टीम में 1.सउपनि. सुरेन्द्र सिह 73, 2. मु.सि.कृष्ण कुमार 111 3. ई स.उ.नि सुभाष चन्द्र 332. 4. महिला ईएचसी  मीनाक्षी 587, 5. सिपाही विनोद कुमार 480 हांसी का चयन किया गया है।


डीएसपी /1 निरीक्षक/1 स.उप नि./1 ओआर /4


पुलिस जिला हांसी में ड्रग से प्रभावित गांव-  1. गांव राजथल, थाना नारनौद 2. सुलचानी, थाना नारनौद 3.सिसाये,थाना सदर हांसी, 4.डाटा थाना सदर, हांसी, 5. गांव बास, थाना बास,

 


 जिला जींद से  श्री कुलदीप सिह, एएसपी नरवाना को पर्यवेक्षक अधिकारी नियुक्त किया है, निरीक्षक चरणजीत ए-12, नोडल अधिकारी, 1.ईएएसआई बलजीत 80, 2. ईएचसी राजेन्द्र 799, 3.ईएचसी राजेश 997, 4.महिला ईएचसी सुदेश 586 को नियुक्त किया है ।


 एएसपी /1, निरीक्षक /1, ओआर /4


ड्रग से प्रभावित गांव-1. चमोल कॉलोनी नरवाना, 2. गांव रसीदा,थाना गढी, 3. वाल्मीकि बस्ती, रामराये गेट, थाना शहर जीन्द  4.गांव आफताब गढ़ ,थाना सफीदों, 5. गांव डूमरखां कलां, थाना सदर नरवाना ।



सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 




****

No comments:

Post a Comment