Advertisement





 *दो अलग-अलग मामलों में फोन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले पांच आरोपी करनाल पुलिस ने किये गिरफ्तार,* 


 *आरोपियों के कब्जे से छीने गये दो मोबाइल फोन व वारदात में इस्तेमाल दो मोटरसाईकिल की गईं बरामद,* 


सलाम खाकी न्यूज़


दिनांक 13 दिसम्बर 2021 करनाल,           जिला पुलिस करनाल की पुलिस टीमों द्वारा फोन स्नैचिंग की वारदातों पर लगाम लगाते हुये दो अलग-2 मामलों में फोन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पहले मामले में उप निरीक्षक दयानंद थाना असंध की अध्यक्षता में टीम द्वारा कल दिनांक 13.12.2021 को *तीन आरोपियों 1. संजय पुत्र रामकुमार 2. सौरव पुत्र रामकुमार व 3. बबलू पुत्र रामकुमार वासियान गांव राहडा जिला करनाल* को विश्वसनीय सूचना पर खेडीसर्फली रोड असंध से गिरफ्तार किया गया। इस वारदात के संबंध में शिकायतकर्ता साक्षी पुत्री जियालाल वासी बस्सी जिला करनाल ने पुलिस को शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि वह दिनांक 08.12.2021 दोपहर के समय कॉलेज से अपने घर जा रही थी कि उसी समय गांव खेडीसर्फली में सरकारी स्कूल के पास एक बाईक पर तीन अज्ञात लडके सवार होकर आये और उससे उसका मोबाइल फोन छीनकर मौका से फरार हो गया। इस संबंध में थाना असंध में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 379ए आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपियों से पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ आरोपी संजय व सौरव दोनों सगे भाई हैं। आरोपियों ने खुलासा किया कि वह शराब को सेवन करने के आदी हैं और इसी नशा पूर्ति के लिये स्नैचिंग व चोरी जैसी वारदातों को अंजाम देते हैं। जांच में पाया कि आरोपी संजय व बबलू के खिलाफ पहले भी पांच मामले घरों में चोरी करने के दर्ज रजिस्टर हैं। इन मामलों में आरोपी जमानत पर बाहर चल रहे थे। *आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल मोटरसाईकिल व छीना गया मोबाइल फोन बरामद किया गया।* 





  दूसरे मामले में उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह इंचार्ज पुलिस चौकी कर अध्यक्षता में टीम द्वारा *दो आरोपियों 1. अमन पुत्र रामबीर व 2. सुनील उर्फ मिड्डा पुत्र राजेन्द्र वासियान गांव झिंझाडी जिला करनाल* को विश्वसनीय सूचना के आधार पर गांव झिंझाडी से गिरफ्तार किया गया। इस वारदात के संबंध में शिकायतकर्ता रितु पुत्री बिजेन्द्र वासी गांव गढ़ी उजाले खां जिला सोनीपत ने पुलिस को शिकायत दी। जिसमें बताया कि वह दिनांक 11.12.2021 को कल्पना चावला से मटका चौक होते हुये सैक्टर-13 की मार्किट की तरफ पैदल-2 जा रही थी। ज बवह मोहन मुर्गे वाले की दुकान के पास पंहुची तो पीछे से एक मोटरसाईकिल पर सवार दो लडके आये और मोटरसाईकिल पर पीछे बैठे लडके ने उसके हाथ से उसका मोबाइल फोन छीन लिया व मौका से फरार हो गये। इस संबंध में थाना सिविल लाईन में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 379ए, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा उपरोक्त वारदात को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया। आरोपियों ने पूछताछ में यह भी बताया कि आरोपी अमन के पास चलाने के लिये मोबाइल फोन नही था और मोबाइल फोन खरीदने के रूप्ये नही थे। इसलिये उन्होने स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। *आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल मोटरसाईकिल व छीना गया मोबाइल फोन बरामद किया गया।* सभी पांचो आरोपियों को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।


सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह

 की रिपोर्ट





****




 

No comments:

Post a Comment