Advertisement

सिरसा में डायल-112 को एसपी डॉ अर्पित जैन ने दिया सलाम खाकी रियल हिरो अवार्ड़

 


सिरसा पुलिस की आमजन के प्रति बदलती छवी समाज के उन लोगो को आईना दिखाने का कर रही हैं जो पुलिस को बुरा कहते हैं | सलाम खाकी न्यूज का दिसम्बर महिने का रियल हिरो अवार्ड़ खुद पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने दिया |  दिसम्बर माह में बुधवार की सुबह करीब 5:30 बजे सिरसा में डायल-112 के पुलिसकर्मी एक घायल एम्बुलेंस चालक के पास ऐसे पहुंचे जैसे कोई भगवान ही बचाने आया हों |
जी हां ! हम बात कर रहें हैं सिरसा मे आमजन की सेवा में तेनात बस एक कॉल दुर डायल-112 एच आर 99 -0622 की | 


बुधवार की सुबह करिब 5:30 बजे सिरसा में पुराना ड़ेरे के पास तैनात ईवीआर 0622 पर राहगिर ने फोन कर सुचना दी की रंगड़ी से धिंगतानियां रोड़ पर एक एम्बुलेंस गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया हैं | सुचना मिलते ही तुरन्त प्रभाव से एक्शन लेते हुऐं ईवीआर पर तैनात इन्चार्ज ईएएसआई सुभाष कुमार , ईवीआर चालक कास्टेबल संन्दीप एवं सहयोगी एसपीओ सुनील कुमार मोके पर पहूंचे तो देखा की एक एम्बुलेंस जिसका नंबर एचआर 55 एक्स 2781 और वह एंबुलेंस पेड़ से टकराई हुई है और एंबुलेंस में सिर्फ एक ड्राइवर मौजूद है जिसके सिर में काफी चोट लगी है और खून बह रहा है | तत्पर्ता से कार्यवाई करते हुऐं ईवीआर के पुलिसकर्मीयों ने एम्बुलेंस चालक रणजीत सिह पुत्र महाबीर निवासी कालूआना को दुर्घटनाग्रस्त एम्बुलेंस से निकाल डायल 112 गाड़ी में लिटाकर सिविल हॉस्पिटल लेकर आऐं ओर डॉ से ईलाज शुरू करवाया | सिर में चोट ज्यादा होने के कारण अगर समय पर ईवीआर ना पहुंचती तो अनहोनी घटित हो सकती थी | वही डॉ ने भी कहा की चोट ज्यादा हैं खुन निकल चुका हैं ,समय रहते पुलिसकर्मियों के द्वारा एम्बूलेंस चालक को हस्पताल पहुचाने में जो मदद मिली हैं वह सराहनीय हैं |


No comments:

Post a Comment