हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो चीफ एडीजीपी श्रीकांत जाधव द्वारा प्रदेश स्तर पर नशे के खिलाफ चलाई चलाई जा रही मुहिम के तहत आज हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट सिरसा व प्रयास संस्था ने जिला सिरसा के थाना कालावाली के अन्तर्गत आने वाले पक्का शहिदा गांव के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज बच्चों वह गांव के लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया इस प्रोग्राम में गांव पक्का शहीदा से श्री गुरु गोविंद सिंह जी युवा कमेटी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जो कि पहले से ही गांव में नशे के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है और जो लोग नशा बेचते हैं या करते हैं उनका विरोध कर रही है उस टीम का आज इस प्रोग्राम में महत्वपूर्ण योगदान रहा हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से सतवीर सिंह ने प्रयास संस्था के बारे में बताया कि 1999 में जब आईपीएस श्रीकांत जाधव फतेहाबाद में एसपी थे,तब उनके नेतृत्व में जिले में नशे को खत्म करने के उद्ïदेश्य से प्रयास संस्था का गठन किया गया था, तब हर हफ्ते अलग-अलग गांवों में नशा मुक्ति कैंप का आयोजन किया जाता था,जहां नशे के शिकार लोगों को भर्ती कर 15 दिन तक दवाएं दी जाती थी और उनके इलाज का पूरा ध्यान रखा जाता था। नशा छोडऩे के बाद उनके निवास पर जाकर उन्हें सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जाता था। उन्होंने बताया कि आईपीएस श्रीकांत जाधव जब तक जिले में एसपी रहे उन्होंने जिले को पूरी तरह नशा मुक्त कर दिया था। उनकी जाबांजी से नशे का कारोबार करने वाले थर-थर कांपते थे। उन्होंने कहा कि एडीजीपी श्रीकांत जाधव अब चाहते हैं कि प्रदेश के हर जिले में फिर से प्रयास संस्था गठित कर प्रदेश को नशामुक्त किया जाए।तथा साथ ही उन्होने बच्चों को नशे की बुराइयां बताई बताया गया कि दिन प्रतिदिन युवा चिट्टे की लत में पड़ कर अपनी जान गवा रहे हैं चिट्टे कारण कई लोगों की जान जा चुकी है नशा कैसे युवा पीढ़ी के जड़ों को खोखला कर रहा है किसी एक आदमी का भी नशा छुड़वा करके आप पुण्य के भागीदार बन सकते हैं HSNCB के HC सुखदेव सिहं ने बतलाया की उन्होंने यह भी बताया कि आपके आसपास कोई भी नशे का व्यापार करता है तो हमारे टोल फ्री नंबर 90508 91508 पर सूचना दें साथ ही HSNCB से कृष्णलाल ने नशा न करने की शपथ भी दिलवाई व राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिसिपल साहब ने व श्री गुरु गोविंद सिंह जी युवा कमेटी के प्रधान इकबाल सिहं व कमेटी के सभी सदस्यो ने भी बच्चो व गावं के मौजुद गणमान्य व्यक्तियो को एक झुट होकर इस अभियान मे भाग लेने को कहा तथा नशे की बुराइयों के बारे में भी बताया और कहा कि अगर कोई नशा छोड़ना चाहता है वह HSNCB के टोल फ्री नंबरों पर सूचित कर सकता है उस युवक का ईलाज भी फ्री में करवाया जायेगा ।तथा नशे के प्रति गावं वासियो व स्कुल के बच्चो व प्रयास सस्था व HSNCB युनिट सिरसा ने एक जागरुकता रेली निकाली गई ।
No comments:
Post a Comment