Advertisement

अंबाला रैंज के आईजी ने पत्र लिखकर क्यों की सेवानिवृती की मांग

 


हरियाणा के अंबाला रेंज की आईजी भारती अरोड़ा ने एक बार फिर पत्र लिखकर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) मांगी है। उनकी तरफ से यह दूसरी बार पत्र लिखा गया है। पहली बार गत 24 जुलाई को उन्होंने डीजीपी को पत्र भेज कर प्रभु श्रीकृष्ण की साधना करने की इच्छा जाहिर करते हुए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति मांगी थी। मगर उनका का पहला आवेदन सूबे के गृहमंत्री अनिल विज ने यह कहकर लौटा दिया था कि वे बेहतरीन अफसर हैं और उनकी सेवाओं की प्रदेश को जरूरत है।

इतना ही नहीं गृहमंत्री, सीएम और आला-अफसरों ने भारती को फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा था, लेकिन भारती अरोड़ा ने एक बार फिर से वीआरएस लेने की इच्छा जाहिर करते हुए आवेदन दोबारा भेज दिया है। भारती अरोड़ा ने अपने विभाग और एसीएस गृह की ओर से एक बार फिर से वीआरएस लेने की दृढ़ इच्छा जाहिर की है। खास बात यह है कि प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने भी इस बार मना करने के स्थान पर आवेदन प्रदेश के सीएम मनोहरलाल को भेज दिया है।



No comments:

Post a Comment