Advertisement

थाना बवानीखेड़ा पुलिस ने मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने के मामले में एक आरोपी को प्रोटेक्शन वारंट पर किया गिरफ्तार:-

 


ओमबीर वासी झज्जर ने थाना बवानीखेड़ा पुलिस को एक शिकायत दर्ज कराई थी शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह तो शाम कस्बे में एटीसी कंपनी के टावरों पर टेक्नीशियन के पद पर काम करता है। गांव  किरावड़ स्थित मोबाइल टावर से चोर बैटरी तथा सेल चोरी कर ले गए इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया था।

 23 नवंबर 2021 को अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए थाना बवानीखेड़ा के मुख्य सिपाही विजेंद्र ने माननीय न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट हासिल कर मोबाइल टावर चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है ।

आरोपी की पहचान बलजीत पुत्र जगबीर वासी कादमा जिला चरखी दादरी के रूप में हुई है।

 दिनांक 23 नवंबर को आरोपी बलजीत को माननीय न्यायालय में पेश कर 1 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया था और आरोपी बलजीत को आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय ने आरोपी को जेल भेजने की आदेश दिए हैं ।

सलाम खाकी न्यूज़ भिवानी से रिपोर्टर फतेह सिंह की रिपोर्ट



No comments:

Post a Comment