Advertisement

घर के बाहर हवाई फायर करने तथा जान से मारने की धमकी देने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

 


सीआईए स्टाफ टू भिवानी की टीम ने घर के बाहर हवाई फायर करने तथा जान से मारने की धमकी देने के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों से एक पिस्टल तथा पांच कारतूस बरामद की गई हैं 1 नवंबर 2021 को सुमित वासी बिधवान ने थाना सिवानी में एक शिकायत दर्ज करवाई थी कि 11नवम्बर 2021 उसके घर के बाहर कुछ व्यक्तियों ने हवाई फायर किये थे तथा फोन पर जान से मारने की दी गई थी।पुलिस ने संबंधित धाराओं मे मामला दर्ज किया था।

दिनांक 17 नवम्बर 2021 को सी आई ए स्टाफ 2 भिवानी के सहायक उप निरिक्षक सुभाष ने हवाई फायर मामले में कार्यवाही करते हुए कड़ी मेहनत कर चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

 आरोपियों की पहचान विक्रम पुत्र राजवीर वासी फतेह चंद कॉलोनी हिसार साहिल पुत्र मनोहर वासी हिसार अनिल पुत्र रोहतास वासी बिधवान तथा शकीन पुत्र महेश वासी बिधवान के रूप में हुई है पुलिस टीम द्वारा आरोपी से शकिन से एक पिस्टल तथा पांच कारतूस बरामद किए गए हैं वारदात में प्रयोग की गई एक गाड़ी भी पुलिस टीम ने बरामद कर ली है।

पूछताछ के दौरान आरोपी अनिल ने बताया कि शिकायतकर्ता सुमित के साथ किसी बात को लेकर एक महीना पहले झगड़ा हुआ था जिसका बदला लेने की नीयत से उसके घर के बाहर हवाई फायर किए गए थे पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया माननीय न्यायालय ने आरोपी विक्रम तथा साहिल को जेल भेजने के आदेश दिए है ।आरोपी अनिल भाई तथा शकीन का 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से गहनता से से पूछताछ जारी है ।


सलाम खाकी न्यूज भिवानी से रिपोर्टर फतेह् सिहं की रिपोर्ट


No comments:

Post a Comment