Advertisement


 

हिसार मंडल व हरियाणा पुलिस का गौरव बढ़ाने वाले थाना प्रभारी को आईजी ने किया सम्मानित।

सकारात्मक सोच के धनी व काम के प्रति निष्ठावान व्यक्तियो को हर जगह पहचान व सम्मान मिलता है! आईजी राकेश आर्य



 सलाम खाकी न्यूज़

 
 

श्री राकेश कुमार आर्य, पुलिस महानिरीक्षक, हिसार मंडल ने थाना भट्टूकलां के थाना प्रभारी को अपनी लग्न व मेहनत के बल पर देश के टॉप 3 थानों में शामिल करवाने वाले



 उपनिरीक्षक  ओम प्रकाश चुघ को पुलिस लाइन मे आयोजित कार्यक्रम मे सम्मानित किया।  उन्होंने थाना प्रभारी के कार्यो की प्रंसशा करते हुये दुसरे थाना प्रभारियों को भी इनका




 अनुसरण करने को कहा व उन्हे प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र व 5000 हजार रुपये नकद इनाम भेट किया। आईजी ने भट्टूकलां पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी सहित थाना मे तैनात सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस उपलब्धि के लिये बधाई दी व कहा सकारात्मक सोच के धनी व काम के प्रति निष्ठावान व्यक्तियो को हर जगह पहचान व सम्मान मिलता है। इस अवसर पर श्री बलवान सिह राणा उपपुलिस महानिरीक्षक कम पुलिस अधीक्षक हिसार, डा0 निकिता गहलोत पुलिस अधीक्षक हांसी,डा0 अर्पित जैन पुलिस अधीक्षक सिरसा व श्री सुरेन्द्र सिह भा0पु0से0 पुलिस अधीक्षक फतेहाबाद उपस्थित रहे।




                उन्होने कहा कि हरियाणा प्रदेश के लिए यह गौरव की बात है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा करवाये गये सर्वे में व तय किये गये मानकों के हिसाब से फतेहाबाद जिले के भट्टू कलां पुलिस स्टेशन को वर्ष 2021 के लिए देश के शीर्ष तीन पुलिस स्टेशनों में चयन किया गया है।



 केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह द्वारा बीते कल 19 नवंबर को लखनऊ में उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में एसएचओ भट्टूकलां ओमप्रकाश चुघ को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया है। इसके अलावा सदर दिल्ली पुलिस स्टेशन के एसएचओ कन्हैया लाल व उड़ीसा के गंगापुर पुलिस स्टेशन के एसएचओ को भी माननीय गृह मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।



                    मंडल कार्यालय के पुलिस प्रवक्ता सज्जन कुमार ने बतलाया कि केंद्र सरकार द्वारा देश में पुलिस स्टेशनों की रैंकिंग का एक समान मॉडल अपनाया गया है। रैंकिंग का मूल उद्देश्य पुलिसिंग की गुणवत्ता में सुधार करना और इसे नागरिकों के




 अनुकूल बनाना है। थाना प्रभारी ने निष्ठा से मानको के अनुरूप कार्य कर आदर्श थाना भट्टू कलां को राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाई है, आईजी हिसार मंडल थाना का दौरा कर नागरिकों से संवाद करेगे।



सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट




.....

No comments:

Post a Comment