Advertisement


 एसपी ने किया भट्टू थाने का निरीक्षण, देशभर के टॉप 3 थानों में शामिल होने पर स्टाफ की दी बधाई



सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 24 नवम्बर। पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने आज जिले के भट्टूकलां थाने का दौरा किया और देश के टॉप 3 थानों में शामिल होने व केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह




 द्वारा भट्टू थाना प्रभारी एसआई ओमप्रकाश को ट्राफी देकर सम्मानित किए जाने पर स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। एसपी ने भट्टू थाने के कर्मचारियों की पीठ थपथपाते हुए इसे उनके द्वारा 



 की गई कड़ी मेहनत का परिणाम बताया। थाना प्रभारी ने एसपी का स्वागत करते हुए उन्हें भट्टू थाने में जनता की सुविधाओं को लेकर किए गए प्रबंधों से अवगत करवाया।

 एसपी ने कहा कि पुलिस स्टेशन एक ऐसी जगह है, जहां मुसीबत में फंसा व्यक्ति न्याय को लेकर अपनी फरियाद लेकर पहुंचाता है। ऐसे में पुलिस कर्मचारियों का कर्तव्य है कि वे थाने में आने

 वाले हर व्यक्ति से सभ्य व्यवहार करें और उसकी फरियाद को ध्यान से सुनते हुए उसे न्याय दिलवाने का प्रयास करे। उन्होंने कहा कि पहले पुलिस थाने में आने को लेकर लोग अक्सर घबराते थे लेकिन अब लोगों की सोच में बदलाव आया है और जनता और पुलिस के बीच मधुर सम्बंध बने हैं। भट्टू थाने के

 एसएचओ व स्टाफ ने अपनी मेहनत से यह साबित कर दिया है कि पुलिस थाने लोगों की सहायता के लिए है। मुसीबत में पड़ा हर व्यक्ति बेझिझक होकर पुलिस थानों में आकर अपनी समस्या बता सकता है।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 




.....


No comments:

Post a Comment