Advertisement

मात्र 12 घंटे में सिरसा के इस चोकी इंचार्ज ने गुमशुदा लड़की को 150 किलोमीटर से किया बरामद

 


सिरसा की शहर थाने के अन्तरगत आने वाली पुलिस चोकी सब्जी मण्ड़ी पुलिस चोकी इंचार्ज एएसआई सत्यनारायण ने मात्र 12 घंटे में ही सिरसा से 150 किलोमीटर दूर जाकर गुमशुदा लड़की को खोज निकाला | जानकारी के अनुसार शनिवार रात्री करिब 9 बजे सब्जी मण्ड़ी पुलिस चोकी में एक 21 वर्षीय लड़की कि रिपोर्ट दर्ज की गई ओर रिपोर्ट दर्ज होने के तत्काल बाद चोकी इंचार्ज एएसआई सत्यनारायण ने काम को मेहनत से करते हुऐं तसदीक शुरू कर दी ओर सुबह करिब 8-9 बजे लड़की को नरवाना से बरामद कर लिया | 



फिर लड़की को चोकी लाकर उसके परिजनों को सुचना देकर ओर कागजी कार्यवाई कर लड़की को कोर्ट में पेश कर जज के सामने ब्यान करवा लड़की परिजनों को सोंप दी | चोकी इंचार्ज सत्यनारायण ने बताया की लड़की अपनी किसी सहेली के पास नरवाना चली गई थी | 

खाकी में मेहनत,लगन एवं ईमानदारी से कार्य करने के उपलक्ष में सलाम खाकी न्यूज के द्वारा नवम्बर माह का दमदार खाकी अवार्ड सब्जी मण्ड़ी पुलिस चोकी इंचार्ज एएसआई सत्यनारायण जी को दिया जाता हैं

--------------------------------------------

वही लड़की के परिजनों ने कहा की हमें उम्मीद नही थी की पुलिस इतनी तत्पर्ता से कार्य करगी ओर लड़की के परिजन बार बार सब्जी मण्ड़ी पुलिस चोकी का धन्यवाद करते नजर आऐं |



No comments:

Post a Comment