Advertisement


 

फतेहाबाद पुलिस ने दुकानदार का अपहरण व लूट मामले में की तुरंत कार्यवाही, आरोपी को 3 घंटों में धर दबोचा


आरोपी से 1 अवैध पिस्तोल, कारतूस, वाशिंग मशिन, नगदी सहित वारदात में प्रयोग बाइक बरामद




सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 05 सितम्बर। भट्टू मण्डी स्थित एक दुकानदार के साथ दो युवकों द्वारा पिस्तोल दिखाकर उसका अपहरण व लूटपाट करने के मामले में तुरंत कार्यवाही करते हुए भट्टूकलां पुलिस ने एक आरोपी को कुछ ही घंटों में धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपी  की पहचान सुनील उर्फ कालू निवासी भट्टूकलां के रूप में हुई है। आरोपी को 




माननीय अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। इस बारे भट्टूकलां पुलिस ने संदीप कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। अपनी शिकायत में संदीप कुमार ने कहा है कि शनिवार दोपहर को दो युवक उसकी दुकान पर आए और वाशिंग मशीन खरीदी और पैसों के लिए उसे अपने साथ घर ले गए। वहां इन युवकों ने उसके साथ 




मारपीट कर पैसे देने से इंकार कर दिया। जब वह वापस आ रहा था तो रास्ते में मोटरसाइकिल पर आए उक्त युवक उसे जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बैठाकर सुनसान जगह पर ले गए और वहां उसे पिस्तोल दिखाकर उससे नगदी छीन कर ले गए। पुलिस ने इस सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए वारदात में शामिल आरोपी सुनील को




नजदीक रेलवे स्टेशन भट्टूकलां से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सुनील कब्जे वारदात में प्रयोग बाइक सहित 1 अवैध पिस्तोल, कारतूस, वाशिंग मशिन व लूटी गई नगदी को बरामद कर लिया है।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 भट्टू ब्लाक प्रभारी प्रमोद मित्तल की रिपोर्ट


-------------------------

No comments:

Post a Comment