Advertisement

 फतेहाबाद पुलिस की महिला से छीना-झपटी मामले में तुरंत कार्यवाही, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, छीने गए जेवरात व मोबाईल बरामद



फतेहाबाद, 30 अगस्त। भट्टूकलां पुलिस ने गांव ढाबी खुर्द निवासी एक महिला के साथ छीना-झपटी करने के मामले में तुरंत कार्यवाही करते हुए दो युवकों को भट्टू मण्डी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए युवकों की पहचान मान सिहं निवासी कृष्णा कलोनी भट्टूमंडी व संदीप निवासी सूर्य नगर हिसार के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से छीने गए जेवरात व वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद कर माननीय अदालत में पेश किया जहां से इन्हें न्यायिक हिरासत में हिसार जेल भेजा जाएगा। इस मामले में जानकारी देते हुए डीएसपी सुभाष चन्द्र ने बताया कि गांव ढाबी खुर्द निवासी महिला ज्योति ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि जब वह गांव जांडवाला में अपनी दादी से मिलकर वापस गांव ढाबी खुर्द आ रही थी। जब वह बस अड्डे से पैदल ढाणी जा रही थी तो वॉटर वक्र्स के पास मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने रास्ता पूछने के बहाने उसे रोक लिया और झपटा मारकर उसके गले से सोने की कंठी, टोपस व मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए। इस बारे सूचना मिलते ही एसआई महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई क्षेत्र में नाकाबंदी कर कुछ ही समय में दोनों युवकों को भट्टू मण्डी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक सहित छीना गया समान बरामद कर लिया।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से भट्टू ब्लाक प्रभारी प्रमोद मित्तल की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment