Advertisement


 

डायल 112 पुलिस की गाड़ी एक परिवार के लिए बनी वरदान, साढ़े 3 साल के बिछड़े बच्चे को परिजनों से मिलवाया


सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद,15 जुलाई। प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में शुरू की गई डायल 112 सेवा टोहाना के एक परिवार के लिए वरदान साबित हुई है। इस गाड़ी पर




 तैनात पुलिस कर्मचारियों की तुरंत कार्यवाही की बदौलत अपनों से बिछड़े एक बच्चे को उसके परिजनों से मिलवाया गया। बच्चे को सकुशल पाकर



 परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने इसके लिए शहर टोहाना पुलिस का आभार जताया। कृष्णा कालोनी, टोहाना निवासी अवतार सिहं किसी




 काम से घर से बाजार के लिए निकला था। इसी दौरान उसका पोता करीब साढ़े 3 वर्षीय भी उसके पीछे घर से निकल गया और रास्ता भटककर बाजार में पहुंच गया। इसी दौरान डायल 112 की इनोवा गाड़ी जब बराड़ चौक के समीप पहुंची तो पाया




 कि कुछ लोग विचलित एक बच्चे को लिए खड़े थे। डायल 112 के स्टाफ पुलिस ने जब बच्चे से उसके परिजनों बारे पूछा तो वह कुछ नहीं बता पाया। इस पर इनोवा गाड़ी में पुलिस कर्मचारी बच्चे को थाने ले आए और आस-पास के इलाकों में इस बारे सूचना दी गई। बच्चे को ढूंढ रहे परिजनों को जब इस बारे सूचना मिली तो वे थाने में पहुंच गए और बच्चे को सकुशल पाकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। परिजनों ने टोहाना शहर पुलिस व पुलिस की डायल 112 सेवा को कहा थैक्स। बता दें कि डायल 112



 आपातकालीन सेवा के अंतर्गत सभी थानों में दो इनोवा गाड़ियां दी गईं हैं और यह शिकायतकर्ता द्वारा 112 नम्बर पर कॉल करने से मौके पर 15 से 20 मिनट में पहुंचती हैं। शहर के लोगों का कहना है कि इन गाड़ियों के आने के बाद से पुलिस की आम जगहों पर उपस्थिति और अधिक बढ़ गयी है।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट





,,,,

No comments:

Post a Comment