Advertisement




 फतेहाबाद पुलिस ने नशा तस्करों की  कमर तोड़ने में सफलता प्राप्त की है। 6  माह में 125 मामले दर्ज कर 207 लोगों को किया गिरफ्तार, 6.60 लाख से अधिक नकदी बरामद


- भारी मात्रा में अफीम, हेरोइन, चुरापोस्त,गांजा व नशीली दवाएं बरामद, नशा तस्करी में प्रयुक्त करीब 50 वाहनों को भी किया जब्त


- नशा तस्करों पर निरंतर जारी रहेगी कार्यवाही- एसपी राजेश कुमार



सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 03 जुलाई। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार के नेत्तृव में नशा तस्करी के अभियान में जुटी जिला पुलिस ने पिछले 6 महीनों में भारी सफलता हासिल की है। इस दौरान पुलिस ने नशा तस्करी के 125 केस दर्ज कर 207 लोगों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है।



 पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार ने बताया कि जिला पुलिस फतेहाबाद को पूरी तरह नशामुक्त करने को लेकर कृतसंकल्प है। उन्होंने बताया कि इस पूरी कार्यवाही के दौरान आमजन का भरपूर सहयोग मिला है।




 जिसके परिणाम स्वरुप पिछले 6 महीनों में पुलिस ने नशा तस्करों पर कार्यवाही करते हुए 10.025  किलो ग्राम अफीम, 1 किलो 595 ग्राम हेरोइन,384 किलो 180 ग्राम चुरा पोस्त,231 किलो 190 ग्राम गांजा बरामद




 किया है। वही मेडिकल नशे के खिलाफ भी पुलिस ने सख्त कार्यवाही की है। इस दौरान पुलिस ने 39734 नशीली गोलियां, 123 शिरप तथा 2200 अफीम के पौधे बरामद किए हैं। उन्होनें बताया कि इस दौरान पुलिस ने नशा तस्करी के विभिन्न मामलों में प्रयुक्त करीब 50 वाहनों को भी जब्त किया है। इस दौरान पुलिस टीमों ने आरोपियों से 6 लाख 60 हजार 580 रुपये की नकदी भी बरामद की है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आगे भी पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि नशे को जड़ से खत्म करने के लिए आमजन का सहयोग जरुरी है।





आमजन से अपील करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशा एक बीमारी है जो ना सिर्फ नशा करने वाले को बल्कि उसके पूरे परिवार को बर्बाद कर देती है। उन्होंने आमजन से आग्रह किया है कि वह नशा तस्करों की सूचना जिला पुलिस को दें, ताकि समाज में नशा फैला रहे असामाजिक तत्वों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जा सके। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा तथा पुलिस का अभियान निरंतर जारी रहेगा, जब तक जिला पूरी तरह से नशा मुक्त नहीं हो जाता।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


---------------------


No comments:

Post a Comment