Advertisement


गांव मकङौली निवासी गौरव पर हुए जानलेवा हमलें कीवारदात में शामिल पांच आरोपी गिरफ्तार

 संक्षिप्त हालातः-

रोहतक पुलिस ने गांव मकङौली निवासी गौरव उर्फ साहिल पर हुएजानलेवा हमलें की वारदात को हल करते हुए वारदात में शामिल रहे पांच आरोपियो कोगिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियो को आज पेश अदालत किया गया है।मामलें की गहनता से जांच की जा रही है। प्रभारी थाना सदर रोहतक निरीक्षक कुलबीर सिंह ने बताया कि गौरवउर्फ साहिल निवासी मकङौली ने शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर धारा 323/148/149/307/506 भा.द.स. व शस्त्र अधिनियम केतहत अभियोग संख्या 255/2021 अंकित कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जांच में सामनेआया कि गौरव उर्फ साहिल दिनांक 28.06.2021 को अपने गांव के साथी दीपक पुत्र सुरेशके पास गया हुआ था। गौरव उर्फ साहिल को राहुल पुत्र दयाचंद निवासी मकङौली ने गलीमे अपने पास बुलाया। गौरव उर्फ साहिल व राहुल कि किसी बात को लेकर अनबन हो गई।राहुल ने पिस्तौल निकालते हुए गौरव उर्फ साहिल को जान से मारने की धमकी दी। गौरवउर्फ साहिल ङर के कारण वहा से भागने लगा तो रोहित, राहुल व ङमल मे से गौरव उर्फ साहिलके उपर फॉयर किया। दीपक ने गौरव उर्फ साहिल का बीच-बचाव किया तो दीपक के साथ भीहाथापाई करने लगे। गौरव उर्फ साहिल को बांए कंधे पर गोली लगने के कारण बेहोश होगया। घायल अवस्था में गौरव उर्फ साहिल को ईलाज के लिए पीजीआईएमएस में भर्ती करायागया। मामलें की जांच स.उप.नि. विरेन्द्र द्वारा अमल में लाई गई।दौराने जांच दिनांक 29.06.2021 को पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए आरोपी राहुल,रोहित पुत्रान दयाचंद, अंकित पुत्र सिलकराम, सिलकराम पुत्र रामहेर निवासीगणमकङौली व संदीप उर्फ ङमल पुत्र बैनी सिंह निवासी लाढौत को गिरफ्तार किया गया है। दौरानेजांच सामने आया कि दीपक व आरोपी राहुल का आपस मे किसी बात को लेकर तीन साल पहलेझगङा हुआ था। गिरफ्तार आरोपीः-1. राहुल पुत्र दयाचंद निवासी मकङौली कला2. रोहित पुत्र दयाचंद निवासी मकङौली कला3. संदीप उर्फ ङमल पुत्र बन्नी सिंह निवासी लाढौत4. अंकित पुत्र सिलकराम निवासी मकङौली 5. सिलकराम पुत्र रामहेर निवासी मकङौली रजिस्ट्रड केसः-अभियोग संख्या 255 दिनांक 29.06.2021 धारा 323/148/149/307/506 भा.द.स. व शस्त्र अधिनियम थाना सदर

सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment